नई दिल्लीः कोरोना वायरस संक्रमण काल में ऑटोमोबाइल कंपनियों की बिक्री में काफी गिरावट देखी गई थी, जिससे कंपनियों को बड़ा आर्थिक नुकसान हुआ था। साल 2020 अब आखिरी दौर में है यानि नया साल आने ही वाला है। धांसू ऑटो कंपनी टोयोटा भी ग्राहकों को लुभाने के लिए अपनी गाड़ियों पर बड़े-बड़े ऑफर दे रही है, जिससे बिक्री बढ़ाकर आर्थिक पहिये को मजबूत किया जा सके। टोयोटा अपनी कई कारों पर एक खास शहर में 20 पर्सेंट की छूट दे रही है।
हालांकि, ये छूट डिलरशिप लेवल पर है। टोयोटा की इन कारों में टोयोटा फॉर्च्यूनर , टोयोटा इनोवा, टोयोटा ग्लैंजा, और टोयोटा यारिस के अलग-अलग वेरिएंट्स पर 20 फीसदी की छूट मिल रही है। हालांकि, यह ऑफर हैदराबाद के लिए हैं, जहां बीते दिनों बाढ़ की समस्या देखने को मिली थी और वहां टोयोटा के शोरूम में भी फ्लोर पर जलभराव की समस्या देखने को मिली थी।
वहीं, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और कर्नाटक में बाढ़ की समस्या से टोयोटा की कारों को थोड़ा-बहुत नुकसान पहुंचा है। कंपनी अब बाढ़ प्रभावित कारों को डिस्काउंट के साथ बेच रही है। gaadiwaadi की रिपोर्ट के अनुसार प्रभावित कारों में ग्लैंजा, इनोवा Crysta और फॉर्च्यूनर तो बिना वॉरंटी और इनवॉयस के बिक रही हैं और तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और कर्नाटक में भी यही हालत है।
हैदराबाद के बहादुरगुड़ा में मल्लेश्वरी कॉम्प्लेक्स स्थित टोयोटा डीलरशिप पर टोयोटा की चारों धांसू कारें 20 पर्सेंट ऑफ पर मिल रही है। इस शोरूम में टोयोटा Innove Crysta, टोयोटा फॉर्च्यूनर, टोयोटा ग्लैंजा और टोयोटा यारिस की खरीद पर लोगों को 20 फीसदी की छूट मिल रही है। लगभग सभी वेरियंट पर डिस्काउंट अप्लिकेबल है। डिस्काउंट एक्स शोरूम प्राइस पर है। हालांकि, कार की खरीद पर इंश्योरेंस, टेंपररी रजिस्ट्रेशन चार्ज, फास्ट टैग और हैंडलिंग चार्ज कंपलसरी है। टोयोटा की कारों के ये सारे मॉडल बीएस6 कंप्लायंट हैं।
- अगले साल महंगी होंगी कारें
साल खत्म होने को हैं, ऐसे में सभी कंपनियां एक तरह से ईयर एंड सेल में अपनी कारों पर बंपर डिस्काउंट दे रही है और साल खत्म होते ही मारुति सुजुकी, किआ मोटर्स, महिंद्रा & महिंद्रा, ह्यूंदै, निसान समेत कई और भी कंपनियां अपनी पॉप्युलर कारों के दाम बढ़ाने वाली हैं। ऐसे में अगले साल एक जनवरी से लोगों की जेब पर कार खरीदते वक्त और ज्यादा बोझ पड़ेगा।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.