नई दिल्ली: भारतीय बाजार में सबकॅाम्पैक्ट SUV सेंगमेंट में नए-नए मॅाडल लॅान्च होने के साथ मुकाबला और तगड़ा होता जा रहा है। अब फोर्ड इंडिया ने भी इस मुकाबले को रोचक बनाने के लिए कमर कस ली है। कंपनी जल्द ही भारत में सर्वाधिक बिकने वाली अपनी कार सबकॅाम्पैक्ट SUV इकोस्पोर्ट (EcoSport) का नया वेरियंट बाजार में पेश करने वाली है। इस वेरिएंट का नाम SE रखा गया है। फोर्ड इंडिया ने मंगलवार को इकोस्पोर्ट SE मॅाडल की झलक सोशल मीडिया पर साझा की है। जानकारों का कहना है कि SE, EcoSport का टॉप मॉडल हो सकता है।
लुक्स
फोर्ड इंडिया ने इकोस्पोर्ट (EcoSport) SE की जो झलक जारी की है, वो इस कार के वैश्विक मॅाडल जैसा ही नजर आ रहा है। इस वेरिएंट के पिछले हिस्से में इकोस्पोर्ट का सिग्नेचर स्टाइल स्पेयर व्हील नहीं दिया गया है। संभावना जताई जा रही है कि इकोस्पोर्ट के इस वेरिएंट को कई सारे हाईटेक फीचर्स से लोड किया जा सकता है।
लुक्स के मामले में इकोस्पोर्ट SE का रियर लुक वैश्विक बाजार में बेचे जा रहे मॉडल से ही प्रेरित नजर आता है। यहां आपको सिल्वर स्किड प्लेट और नंबर प्लेट के सामने क्रोम स्लैट नजर आती है।
परफॉर्मेंस
परफॉर्मेंस के लिहाज से अमेरिकन कंपनी फोर्ड ने नई इकोस्पोर्ट को दो इंजन विकल्प से लैस किया है। इनमें से एक 1.5-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और दूसरा 1.5-लीटर टर्बो-डीजल है। जहां कार के साथ दिया गया नेचुरली एस्पिरेटेड इंजन 121 बीएचपी ताकत और 149 एनएम पीक टॉर्क करने में सक्षम है।
वहीं इसका टर्बोचार्ज्ड ऑयल बर्नर डीजल इंजन 99 बीएचपी ताकत के साथ 215 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करने में सक्षम है। फोर्ड इंडिया ने इन दोनों इंजन के साथ स्टैंडर्ड 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स दिया है। वहीं विकल्प के तौर पर कार में 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स भी उपलब्ध कराया गया है।
इकोस्पोर्ट एसई को 10 मार्च को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया जाएगा। अभी इस कार की कीमतों को सार्वजनिक नहीं किया गया है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.