नई दिल्ली: भारत में फेस्टिव सीजन चल रहा है, जिसे लेकर बाजारों में ग्राहकों की चहल-पहल देखी जा रही है। कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए बाजार में लोग खूब खरीदारी कर रहे हैं। ऑटोमोबाइल कंपनियां भी आर्थिक नुकसान की भरपाई के लिए नए-नए वाहनों की लॉन्चिंग करने में जुटी हैं। कंपनियों का मकसद बिक्री बढ़ाकर आर्थिक स्थिति को मजबूत करना है। हीरो मोटोकॉर्प ने भारत में हीरो एक्सट्रीम 200एस का बीएस6 वेरियंट हीरो एक्सट्रीम 200S BS6 लॉन्च कर दिया है। हीरो की इस धांसू बाइक के नए अवतार को BS6 कंप्लायंट ऑइल cooled इंजन और एलईडी हेडलैंप्स के साथ ही ऑटो Sail जैसे फीचर्स के साथ लॉन्च किया है। हीरो एक्सट्रीम 200एस बीएस6 वेरियंट को भारत में 1,15,715 रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली) में लॉन्च किया गया है।
हीरो एक्सट्रीम 200एस को नए अवतार के साथ ही नए कलर वेरियंट पर्ल फेडलेस वाइट में भी लॉन्च किया गया है, जिससे यह बाइक और ज्यादा आकर्षक दिखती है। हीरो मोटोकॉर्प ने पिछले साल हीरो एक्सट्रीम 200एस 98,500 रुपये में लॉन्च की थी, इस तरह इसके बीएस6 वेरियंट की कीमत 17 हजार रुपये ज्यादा है। हीरो एक्सट्रीम 200एस बीएस6 डिजाइन और पावर के मामले में पहले वाले वेरियंट से ज्यादा अच्छी लगती है। कंपनी का दावा है कि यह बाइक स्टाइल और परफॉर्मेंस के मामले में युवाओं को आकर्षित करेगी, इसलिए इसका डिजाइन बेहद स्पोर्टी रखा गया है।
- नया इंजन
हीरो एक्सट्रीम200S BS6 की इंजन क्षमता की बात करें तो इस बाइक में कंपनी ने 200 सीसी बीएस-VI प्रोग्राम्ड फ्यूल इंजेक्स्टशन इंजन रखा है, जो 8500 आरपीएम पर 17.5 बीएचपी की पावर और 6500 आरपीएम पर 16.4 एनएम टॉर्क जेनरेट करता है। चूंकि यह बाइक काफी तेज भागने में सक्षम है, इसलिए एयर कुल्ड इंजन से बाइक के परफॉर्मेंस और इंजन पर विशेष फर्क नहीं पड़ेगा। हीरो एक्सट्रीम 200एम के इस नए अवतार में 7 स्टेप एडजस्टेबल मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है। इसके साथ ही सिंगल चैनल एबीएस और 276 एमएम फ्रंट डिस्क और 220 एमएम रियर डिस्क ब्रेक भी है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.