नई दिल्लीः ऑटो कंपनियां बाजार में ग्राहकों को नए-नए ऑफर्स देकर बिक्री बढ़ाने में लगी है। कंपनियों का मकसद किसी तरह बिक्री बढ़ाकर आर्थिक गतिविधियों को मजबूत करना है। सबसे महंगी बाइक कंपनी रॉयल एनफील्ड अब लोगों को खरीदारी के लिए नए-नए ऑप्शन दे रही है। अगर आपके पास नई बाइक खरीदने को पैसे नहीं तो आप सेकेंड हैंड बाइक को कम कीमत में खरीद सकते हैं। कमर्शियल शॉपिंग साइट Droom के जरिए आप 350cc वाली रॉयल एनफील्ड Classic और Thunderbird जैसी बाइक्स को 1 लाख रुपये से कम में खरीद सकते हैं।
- रॉयल एनफील्ड Thunderbird 350cc
रॉयल एनफील्ड की इस थंडरबर्ड बाइक का 2015 मॉडल बिक्री के लिए उपलब्ध है। पहले मालिक द्वारा इस रॉयल एनफील्ड बाइक को 88,000 रुपये में बेचा जा रहा है। बाइक 40 kmpl का माइलेज देती है और इसका व्हील साइज 19 इंच है। गौर करने वाली बात यह है कि बाइक 36,000 किलोमीटर तक चलाई जा चुकी है।
- रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350cc
रॉयल एनफील्ड की इस बाइक का 2015 मॉडल बिक्री के लिए उपलब्ध है। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि ये Bike 18,000 किलोमीटर तक चलाई जा चुकी है। बाइक 35 kmpl का माइलेज देती है और इसका व्हील साइज 19 इंच है। पहले मालिक द्वारा इस बाइक को 85,000 रुपये में बेचा जा रहा है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.