नई दिल्लीः कोरोना वायरस संक्रमण काल में ऑटोमोबाइल कंपनियों को खासा नुकसान भुगतना पड़ा है, जिस पूरा करने को कंपनियां अब पूरा प्रयास कर रही हैं। ऑटो कंपनियों का मकसद किसी तरह से नुकसान की भरपाई करना है। बड़ी ऑटो कंपनियों में गिने जाने वाली रॉयल एनफील्ड हिमालयन को साल 2016 में लॉन्च किया गया था। इस बाइक को एक अडवेंचर बाइक के बारे में काफी पसंद किया जाता है। अब इस बाइक को कंपनी नए अवतार में लाने की तैयारी कर रही है। कंपनी इस बाइक का अडवेंचर एडिशन लॉन्च करेगी।
रॉयल एनफील्ड हिमालयन यूके डिस्ट्रिब्यूटर MotoGB कंपनी के साथ मिलकर यह एडिशन लाने वाली है। फिलहाल यह अडवेंचर एडिशन सिर्फ यूके के लिए अनाउंस किया गया है। कंपनी अन्य बाजारों में इसे लाएगी या नहीं इस बारे में स्थिति अभी साफ नहीं हो सकी है।
- बाइक में शानदार खूबियां
रॉयल एनफील्ड की नई हिमालयन बाइक में BS6 कंप्लायंट 411cc का सिंगल सिलिंडर, 4 स्ट्रोक, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है। बाइक का इंजन 24.3bhp का पावर और 32Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। नई हिमालयन बाइक में 5 स्पीड कॉन्स्टैंट मेश गियरबॉक्स दिया गया है।
2020 हिमालयन मोटरसाइकल, Classic 350 ड्यूल-चैनल ABS के बाद BS6 एमिशन नॉर्म्स के हिसाब से आने वाली रॉयल एनफील्ड की दूसरी बाइक है। रॉयल एनफील्ड हिमालयन में ड्यूल-चैनल ABS दिया गया है। इसके अलावा, 2020 रॉयल एनफील्ड हिमालयन में हैजॉर्ड स्विच, दमदार ब्रेक मैकनिज्म और बेहतर साइड-स्टैंड दिया गया है।
- जानिए बाइक की कितनी होगी कीमत
यह एक लिमिटेड रन अडवेंचर एडिशन है। बाइक की में कुछ नए फीचर्स कंपनी लाएगी जिसके एवज में कंपनी इसकी कीमत भी बढ़ाएगी। इस बाइक की कीमत रेग्युलर वर्जन से 400GBP यानी लगभग 39,360 रुपये महंगी होगी।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.