नई दिल्ली: भारत में कई कार कंपनियां इलेक्ट्रिक कार लॉन्च कर रही हैं। हालांकि इन कारों के लिए चार्जिंग स्टेशन समेत अभी जरूरी इंफ्रास्ट्रचर बनाया जाना है, लेकिन इस बीच कार कंपनियां अपनी तैयारियां भी कर रही हैं। इस बीच हुंडई मोटर कंपनी (Hyundai Electric Cars) ने चीन में 16वीं बीजिंग इंटरनेशनल ऑटोमोटिव एग्जीबीशन के तहत अपनी RM20e इलेक्ट्रिक रेसिंग मिडशिप स्पोर्ट्स कार के प्रोटोटाइप को शोकेस कर दिया है। कंपनी ने Elantra N TCR और Prophecy concept EV मॉडल का भी प्रीमियर किया है।
कहा गया है कि Hyundai RM20e कंपनी की पहली हाई परफॉरमेंस इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार है। यह कार केवल 3 सेकंड के अंदर 0-100 kmph की स्पीड पकड़ सकती है। कार RM20e की मोटर 810 hp पावर और 960 Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।
हुंडई ने फ्यूचर एन मॉडल्स के लिए नई हाई परफॉरमेंस मोरस्पोर्ट्स टेक्नोलॉजीज को विकसित व कनेक्ट करने के लिए 2012 में RM (Racing Midship) प्रोजेक्ट शुरू किया था। RM सीरीज में RM14, RM15, RM16 और RM19 मॉडल आए हैं, 2019 में हुंडई की पहली इलेक्ट्रिक रेस कार Veloster N eTCR फ्रैंकफर्ट मोटर शो में अनवील की गई थी।
हुंडई मोटर ग्रुप के प्रेसिडेंट और रिसर्च व डेवलपमेंट डिवीजन क हेड Albert Biermann का कहना है कि क्लीन मोबिलिटी का लक्ष्य हासिल करने के लिए हुंडई ने अपनी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर हर तरह के इको फ्रेंडली व्हीकल बनाने की क्षमता विकसित की है। इनमें हाइब्रिड, प्लग इन हाइब्रिड, बैटरी इलेक्ट्रिक और फ्यूल सेल इलेक्ट्रिक व्हीकल्स शामिल हैं। हुंडई ने एग्जीबीशन में नई Tucson और नई Elantra को भी चीन में पहली बार पेश किया। मोटर शो में Hyundai अपने हाल ही में लॉन्च हुए डेडिकेटेड ईवी लाइनअप ब्रांड IONIQ को भी प्रमोट कर रही है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.