नई दिल्लीः भारत में फेस्टिव सीजन का आगाज हो चुका है, जिसे लेकर ऑटो कंपनियां नए-नए वाहनों पर ग्राहकों का ऑफर्स दे रही हैं। कंपनियों का मकसद किसी तरह बिक्री को बढ़ाकर आर्थिक हालत को मजबूत करना है। बड़ी ऑटो कंपनियों में शुमार हीरो भी दिवाली से ठीक पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर पर नए-नए ऑफर्स दे रही है। अगर आप इस दिवाली नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लेने का मन बना रहे हैं तो यह आपके लिए एक अच्छा मौका हो सकता है।
- 5000 रुपये तक मिल रहा डिस्काउंट
कंपनी अपनी लेड-एसिड मॉडल्स पर 3000 रुपये और लीथियम आयन मॉडल्स पर 5000 रुपये तक फ्लैट डिस्काउंट ऑफर कर रहे हैं। रेफरल स्कीम के तहत हीरो इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने वालों को 1000 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट भी ऑफर किया जाएगा।
- जानिए कब तक मिलेगा ऑफर ?
कंपनी ने 2 नवंबर को यह ऑफर लॉन्च किया था जो 14 नवंबर 2020 तक वैलिड रहेगा। 5000 रुपये तक फ्लैट डिस्काउंट के साथ ही कंपनी किसी भी टू वीलर एक्सचेंज पर 5000 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट दे रही है। साथ ही 0% इंट्रेस्ट पर आप टू वीलर फाइनेंस भी करा सकते हैं। हालांकि यह ऑफर सिलेक्टेड लोकशंस पर ही वैलिड है जिसकी जानकारी आप अपने नजदीकी शोरूम से ले सकते हैं।
- इन स्कूटर्स पर कोई डिस्काउंट
हीरो का यह डिस्काउंट ऑफर Optima HX सिटी स्पीड और Nyx HX सिटी स्पीड पर उपलब्ध नहीं है। इनकी कीमत क्रमश: 57,560 रुपये और 63,560 रुपये है। ये दोनों स्कूटर कंपनी ने हाल ही में लॉन्च किए हैं।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.