नई दिल्लीः कोरोना संक्रमण काल में दुनियाभर की ऑटोमोबाइल कंपनियों को बड़ा आर्थिक नुकसान भुगतना पड़ा है। कंपनियां अब नुकसान की भरपाई करने को नए-नए कदम उठा रही हैं। अब जल्द ही फ्रेंट कारमेकर कंपनी पीएसए ग्रुप भआरत में Citroen ब्रैंड के जरिए एंट्री करने जा रहा है।
भारत में कंपनी की पहली कार C5 Aircross हो सकती है, जो एक 5-सीटर प्रीमियम एसयूवी होगी। एक रिपोर्ट के मुताबिक कार को 2021 की पहली छमाही में लॉन्च किया जा सकता है और इसकी कीमत करीब 28 से 30 लाख रुपये हो सकती है। इसके साथ ही कंपनी एक सब-4 मीटर एसयूवी पर भी काम कर रही है, जिसका कोडनेम
- जानिए किन गाड़ियों से होगा मुकाबला
कंपनी इस कार को 2021 की दूसरी तिमाही में लॉन्च कर सकती है। शायद इसे अगले साल दिवाली के आसपास उतारा जाए। कार का सीधा मुकाबला किआ सॉनेट, ह्यूंदै वेन्यू, महिंद्रा XUV300, टाटा नेक्सॉन, फॉर्ड EcoSport और मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा से रहेगा।
- 1.2 लीटर का टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन
माना जा रहा है कि Citroen की इस कॉम्पैक्ट एसयूवी में 1.2 लीटर का टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिल सकता है। यह इंजन मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों तरह के गियरबॉक्स के साथ आएगा और 130bhp की शक्ति देगा। इसके अलावा कार में 1.2 लीटर का नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन का ऑप्शन भी मिल सकता है।
- मेड इन इंडिया होगी कार
C5 Aircross भारतीय बाजार में कंपनी का पहला प्रॉडक्ट होगा, जो एक CBU के रूप में आएगा। वहीं इसके बाद कंपनी Citroen C21 जो कंपनी की पहली मेड इन इंडिया कार होगी। इस कार के लिए कंपनी ने लोकल टेस्टिंग भी शुरू कर दी है, जो हाल ही में दिखाई दी थी। बोल्ड डिजाइन वाली इस कार में अच्छी रोड प्रेजेंस मिल सकती है। कार में अपराइट फ्रंट और बड़ा बंपर मिलेगा।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.