नई दिल्लीः कोरोना वायरस संक्रमण काल में ऑटोमोबाइल कंपनियों को भारी नुकसान भुगतना पड़ा है, जिसे पूरा करने को कंपनियां एड़ी से चोटी तक जोर लगा रही हैं। कंपनियां ग्राहकों को लुभाने के लिए नए-नए वाहनों की लॉन्चिंग व दाम बढ़ा रही है, जिससे नुकसान को पूरा कर धीमे आर्थिक पहिये को गति दी जा सके। बड़ी ऑटो कंपनियों में शुमार माने जाने वाली हीरो मोटोकॉर्प ने अब अपनी तीन बाइक्स की कीमत में बढ़ोतरी कर दी है।
इन बाइक्स में Xpulse 200, Xpulse 200T और Xtreme 200S शामिल हैं। इन तीनों ही बाइक्स की कीमतों में 3,000 रुपये बढ़ा दिए हैं। बढ़ी कीमतों के बाद अब हीरो Xpulse 200 की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 118,230 रुपये हो गई है। वहीं, हीरो Xpulse 200T की कीमत 115,800 रुपये हो गई है, जबकि, Hero Xtreme 200S की कीमत 120,214 रुपये हो गई है। बता दें कि हीरों के दूसरे दोपहिया वाहनों की कीमतों में भी अभी बढ़ोतरी होगी।
इसे भी पढ़ें :कम पैसों में चाहते हैं महंगी एडवेंचर बाइक का मजा, तो ये शानदार बाइक कर सकती है आपका शौक पूरा
कंपनी ने बढ़ी कीमतों के पीछे जो वजह बताई है, उनमें कच्चे माल का महंगा होना एक बड़ी वजह है। कंपनी के अनुसार कीमत बढ़ाने के बाद वाहन बनाने में आ रही ज्यादा लागत को बराबर किया जा सकेगा। बता दें कि कीमत बढ़ाने का ऐलान करते समय कंपनी ने पिछले महीने कहा था कि वाहनों की कीमतों को उतना ही बढ़ाया जाएगा, जिससे लोगों की जेब पर कम असर पड़े।
बता दें कि हीरो मोटोकॉर्प ने हाल ही में अपनी 2021 Hero XPulse 200T को बड़ी खामोशी के साथ भारत में लॉन्च कर दिया था। कंपनी ने तब अपने नए अपडेटेड मॉडल की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 1,12,800 रुपये रखी थी। इसमें बीएस6 कम्प्लायंट वाला इंजन दिया गया है। 2021 XPulse 200T की डिजाइन में कोई भी बदलाव नहीं किया है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.