नई दिल्ली: ऑटोमोबाइल कंपनियां इन दिनों अपनी सेल बढ़ाने के लिए ग्राहकों को नए-नए ऑफर देने में लगी है। कंपनियां चाहती हैं किसी तरह से बिक्री को गति देकर आर्थिक पहिये को पटरी पर लाया जा सके। अब बड़ी ऑटो कंपनियों में गिने जाने वाली होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया अपने प्रोडक्ट्स की ऑनलाइन सेल को बढ़ाने की कोशिश कर रहा है। लॉकडाउन के बाद सभी ऑटोमोबाइल ब्रैंड्स ने ऑनलाइन सेल पर काफी जोर दिया है। कंपनियों को अच्छा रिस्पॉन्स भी मिला है। ऑनलाइन कस्टमर्स, जहां घर बैठे अपने लिए व्हीकल बुक कर सकते हैं साथ ही उन्हें कई बोनस और शानदार ऑफर भी मिलते हैं।
- होंडा एक्टिवा और ग्राजिया कैशबैक
होंडा ऐक्टिवा और ग्राजिया ऑनलाइन खरीदने पर कंपनी 5000 रुपये का कैशबैक ऑफर कर रही है। यह कैशबैक फेडरल बैंक के कार्ड पर EMI पेमेंट ऑप्शन चुनकर लिया जा सकता है। अगर आप फुल पेमेंट करते हैं तो बैंक ऑफ बड़ोदा कार्ड के जरिए आप इतना ही कैशबैक पा सकते हैं। BS6 होंडा ग्राजिया में BS6 ऐक्टिवा 125 वाला इंजन दिया गया है। ग्राजिया का इंजन 6000 rpm पर 8.14 hp की पावर और 5000 rpm पर 10.3 Nm टॉर्क जेनरेट करता है।
हालांकि, ऐक्टिवा 125 में दिया गया यह इंजन 6500 rpm पर 8.18 hp की पावर और 5000 rpm पर 10.3 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। होंडा के इन दोनों स्कूटर में सबसे बड़ा अंतर इनकी डिजाइन में है। ऐक्टिवा 125 ज्यादा कम्यूटर-सेंट्रिक है, जबकि ग्राजिया का लुक स्पोर्टी है। ऐक्टिवा 125 का वजन (कर्ब वेट) 111 किलोग्राम और ग्राजिया का 108 किलोग्राम है।
ऐक्टिवा 6जी का इंजन 8,000 rpm पर 7.68 bhp का पावर और 5,250 rpm पर 8.79 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है। कंपनी का दावा है कि नए ऐक्टिवा में पुराने मॉडल से 10 पर्सेंट ज्यादा माइलेज मिलेगा। ऐक्टिवा 5जी के मुकाबले ऐक्टिवा 6जी का पावर थोड़ा कम है। ऐक्टिवा 5जी में दिया गया बीएस4 इंजन 7.96hp का पावर जेनरेट करता है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.