नई दिल्ली: भारत की प्रमुख दो-पहिया वाहन निर्माता कंपनी यामाहा ने अपनी 155 सीसी स्पोर्ट्स बाइक वाइजेडएफ आर-15 वी3 (YZF R15 V3) को एक नए रंग 'मेटैलिक रेड' में लॉन्च किया है। इस नए रंग के साथ YZF R15 V3 बेहद खूबसूरत नजर आ रही है। कंपनी के मुताबिक नए रंग वाली YZF R15 V3 एक अप्रैल से ग्राहकों को उपलब्ध करा दी जाएगी। गौरतलब है कि इससे पहले यामाहा वाइजेडएफ आर-15 वी3 के तीन रंग- रेसिंग ब्लू, थंडर ग्रे और डार्कनाईट में उपलब्ध थी।
बता दें कि यामाहा ने अपनी इस एंट्री लेवल स्पोर्ट्स बाइक को भारत में करीब पंद्रह साल पहले लॉन्च किया था। तभी से ये बाइक संतोषजनक प्रदर्शन करने में सफल रही है। इसके पीछे प्रमुख वजह ये भी है कि यामाहा इस बाइक में समय-समय पर बड़े बदलाव कर, इसे अपडेट करती रही है।
फीचर्स
YZF R15 V3 में क्लिप हैंडलबार, डेल्टाबॉक्स फ्रेम, एल्युमीनियम स्विंगआर्म, फुल एलईडी हेडलाइट, एलईडी टेललाइट और टर्न इंडीकेटर्स दिए गए हैं।
साथ ही बाइक में डिजिटल एलसीडी इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है जिसकी विजिबिलिटी काफी बेहतर है।
परफॉर्मेंस
परफॉर्मेंस के लिहाज से बात करें तो वायजेडएफ आर15 वी3 में यामाहा ने 155 सीसी क्षमता का लिक्विड कूल्ड इंजन दिया है, जो 18.37 बीएचपी पॉवर के साथ 14.1 एनएम टॉर्क पैदा करने में सक्षम है। इस इंजन के साथ असिस्ट स्लिपर क्लच और 6-स्पीड गियरबॉक्स जोड़ा गया है।
कीमत
यामाहा ने हाल ही में वाइजेडएफ आर-15 की कीमत में 1,200 रुपये की बढ़ोतरी की है अब यह बाइक 1,49,100 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) की शुरूआती कीमत में उपलब्ध की गई है।
मुकाबला
भारत में इस बाइक का मुकाबला होंडा सीबीआर150 आर से है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.