नई दिल्लीः ऑटोमोबाइल कंपनियां इन दिनों ग्राहकों को लुभाने के लिए नए-नए वाहनों की लॉन्चिंग करने में जुटी है। कंपनियों का मकसद है किसी तरह से कोरोना काल में हुए नुकसान की भरपाई की जा सके। कुछ कंपनियां अपने वाहनों की लॉन्चिंग कर आर्थिक पहिये को पटरी पर लाना चाहती हैं। ऑटो जगत की मशहूर कंपनी पल्सर के लगभग सभी वेरिएंट्स की कीमतों में मामूली बढ़ोतरी की है, जिसके बाद बजाज पल्सर 125, पल्सर 150, पल्सर 150F, पल्सर 80F, पल्सर 220F, पल्सर NS160 और पल्सर NS200 की नई प्राइल लिस्ट जारी की गई है। बजाज ने अक्टूबर महीने में पल्सर सीरीज की बाइक्स के साथ ही डोमिनर की कीमतों में भी मामूली इजाफा किया है। बीते दिनों कंपनी ने पल्सर के शुरुआती मॉडल में 100 से ज्यादा और टॉप मॉडल में 1000 रुपये से ज्यादा की बढ़ोतरी की थी।
- जानिए नए दाम दाम
बजाज पल्सर के अलग-अलग वेरिएंट्स की कीमतों में बढ़ोतरी के बाद बजाज पल्सर 125 Drum वेरिएंट की कीमत अब 72,122 रुपये हो गई है। वहीं पल्सर 125 Disc वेरिएंट की कीमत 76,922 रुपये है। पल्सर 125 Split Seat Drum वेरिएंट की कीमत 73,274 रुपये है। पल्सर 125 Split Seat Disc वेरिएंट की कीमत अब 80,218 रुपये हो गई है। वहीं पल्सर 150 Neon वेरिएंट की कीमत 92,627 रुपये है। पल्सर 150 सीसी बाइक की कीमत 99,584 रुपये है। वहीं पल्सर 150 Twin Disc वेरिएंट की कीमत 1,03,482 रुपये है।
- टॉप मॉडल बाइक्स के भी रेट बढ़े
बजाज पल्सर के मिड रेंज और टॉप वेरिएंट की कीमतों में भी बढ़ोतरी की गई है, जिनमें पल्सर 180F Neon वैरिएंट की कीमत 1,13,018 रुपये और Pulsar 220F वेरिएंट की कीमत 1,23,245 रुपये है। Pulsar NS160 की कीमत अब 1,08,589 रुपये और पल्सर NS200 वेरिएंट की कीमत 1,31,219 रुपये हो गई है। फेस्टिवल सीजन शुरू हो गया है, ऐसे में बाइक्स की बिक्री ने भी रफ्तार पकड़ ली है। लॉकडाउन की वजह से प्रोडक्शन प्रभावित होने के कारण पहले से ही बाइक्स की कीमतें बढ़ने लगी थीं, अब डिमांड ज्यादा होने से भी बजाज समेत अन्य कंपनियों की बाइक्स की कीमतें बढ़ी हैं।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.