नई दिल्लीः कोरोना वायरस संक्रमण काल में ऑटोमोबाइल कंपनियों को खासा नुकसान भुगतना पड़ा है, जिसे पूरा करने को कंपनियां बड़े-बड़े ऑफर्स भी ग्राहकों को दे रही हैं। कंपनियों का मकसद किसी तरह से बिक्री बढ़ाना है, जिसमें कुछ कंपनियों ने सफलता भी हासिल की है। ऑटो की बड़ी कंपनी ह्यूंदै ने हाल में अपनी पॉपुलर हैचबैक कार ह्यूंदै i20 लॉन्च की थी। इस कार को भारत में काफी पसंद किया जा रहा है। इस कार की सिर्फ 20 दिन में 20,000 बुकिंग्स हो गई हैं। कंपनी के मुताबिक अभी तक इस कार की 4000 से ज्यादा डिलिवरी की जा चुकी हैं। i20 के स्पोर्ट्ज और उससे हाई एंड ट्रिम्स की डिमांड सबसे ज्यादा रही।
- ह्यूंदै i20 पेट्रोल वेरिएंट्स की कीमत
- मैग्ना - 6.79 लाख रुपये
- स्पोर्ट्ज- 7.59 लाख रुपये
- स्पोर्ट्ज IVT - 8.59 लाख रुपये
- Asta - 8.69 लाख रुपये
- Asta IVT - 9.69 लाख रुपये
- Asta(O) - 9.19 लाख रुपये
ह्यूंदै i20 डीजल वेरिएंट्स की कीमत
- मैग्ना- 8.19 लाख रुपये
- स्पोर्ट्ज- 8.99 लाख रुपये
- Asta (O): 10.59 लाख रुपये
इंजन और ट्रांसमिशन
ये कार पेट्रोल, डीजल और टर्बो पेट्रोल में बीएस6 इंजन के साथ आ रही है। इसमें आपको इंटेलिजेंट मैनुअल ट्रांसमिशन, इंटेलिजंट वैरिएबल ट्रांसमिशन, 7 स्पीड ड्यूअल क्लच ट्रांसमिशन और मैनुअल ट्रांसमिशन के विकल्प मिलेंगे।
जानिए शानदार फीचर्स के बारे में
ह्यूंदै की ये कार पोलर वाइट, टाइफून सिल्वर, टाइटन ग्रे, फियरी रेड, स्टेरी नाइट और मैटेलिक कॉपर जैसे रंगों में आ रही है, जिनमें से ग्राहक को जो पसंद हो वह उसे चुन सकता है। इतना नहीं, आपको ड्यूअल टोन कलर का विकल्प भी मिलेगा, जिसमें पोलर वाइट में काली छत और फेयरी रेड में काली छत वाली कार ऑफर की जाएगी।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.