नई दिल्लीः कोरोना वायरस संक्रमण काल में लोगों की जान जाने के साथ-साथ ऑटो जगत को भी भारी नुकसान उठाना पड़ा है। जैसे-जैसे अनलॉक डाउन की प्रक्रिया शुरू हुई ठीक वैसे ही ऑटो जगत का भी पहिया रफ्तार पकड़ने लगा। अब फेस्टिव सीजन से पहले ऑटो इंडस्ट्री ने रफ्तार पकड़ ली है। यही वजह है कि सितंबर महीने में यात्री वाहनों की थोक बिक्री में 25 फीसदी से ज्यादा का इजाफा हुआ है।
सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स के ताजा आंकड़ों के मुताबिक यात्री वाहनों की बिक्री बढ़कर 2,72,027 इकाइयों पर पहुंच गई है। साल भर पहले यानी सितंबर 2019 में 2,15,124 खुदरा वाहनों की बिक्री हुई थी।
- दोपहिया वाहनों की बिक्री में भी बढ़ोतरी
सिआम के आंकड़ों के अनुसार, इस दौरान दोपहिया वाहनों की बिक्री साल भर पहले की 16,56,658 इकाइयों की तुलना में 11.64 प्रतिशत बढ़कर 18,49,546 इकाइयों पर पहुंच गई। इस दौरान 12,24,117 मोटरसाइकिलों की बिक्री हुई, जो साल भर पहले की 10,43,621 इकाइयों की तुलना में 17.3 प्रतिशत अधिक है। स्कूटरों की बिक्री साल भर पहले की 5,55,754 इकाइयों की तुलना में मामूली बढ़कर 5,56,205 इकाइयों पर रही।
जुलाई-सितंबर 2020 की तिमाही में यात्री वाहनों की बिक्री पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि से 17.02 प्रतिशत बढ़कर 7,26,232 इकाई रही। साल भर पहले यह 6,20,620 इकाई रही थी। सितंबर तिमाही के दौरान दोपहिया वाहनों की बिक्री इस वित्त वर्ष में 46,90,565 इकाई रही, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 46,82,571 इकाई थी।
- कॉमर्शियल वाहनों की बिक्री में गिरावट
हालांकि, कॉमर्शियल वाहनों की बिक्री में इस दौरान 20.13 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली। साल भर पहले सितंबर तिमाही में 1,67,173 कॉमर्शियल वाहनों की बिक्री हुई थी, जो कम होकर 1,33,524 इकाइयों पर आ गई। सभी श्रेणियों के वाहनों की कुल बिक्री दूसरी तिमाही में मामूली गिरकर 55,96,223 इकाइयों पर आ गई। साल भर पहले सभी श्रेणियों में 56,51,459 वाहनों की बिक्री हुई थी।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.