---- विज्ञापन ----
News24
नई दिल्ली: मारुति सुजुकी और हुंडई मोटर जैसी दिग्गज कार कंपनियों के लिए अप्रैल बड़ा झटका देने वाला साबित हुआ है। दरअसल कारों के प्रोडक्शन में तमाम तरह की चुनौतियों के चलते गाड़ियों का उत्पादन और आपूर्ती बड़े स्तर पर प्रभावित हुई है। इससे पिछले महीने प्रमुख कार निर्माताओं की थोक बिक्री में गिरावट आई। जबकि दूसरी ओर टाटा मोटर्स, टोयोटा किर्लोस्कर मोटर और स्कोडा ऑटो जैसी कार निर्माता कंपनियों ने पिछले महीने बिक्री में मजबूत वृद्धि देखी।
अप्रैल 2021 में मारुति सुजुकी की घरेलू बिक्री 1,42,454 इकाइयों के मुकाबले 7 प्रतिशत घटकर 1,32,248 इकाई रह गई। ऑल्टो (Alto) और एस-प्रेसो (S Presso) सहित इसकी मिनी कारों की बिक्री अप्रैल 2021 की 25,041 की तुलना में 32 प्रतिशत गिरकर 17,137 इकाई रह गई।
जबकि कॉम्पैक्ट कार सेगमेंट में, स्विफ्ट (Swift), सेलेरियो (Celerio), इग्निस (Ignis), बलेनो (Baleno) और डिजायर (Dzire) जैसे मॉडलों की बिक्री अप्रैल 2021 में 72,318 के मुकाबले 18 प्रतिशत घटकर 59,184 इकाई रह गई। ऑटोमेकर ने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक एलीमेंट्स की कमी का उत्पादन पर मामूली प्रभाव पड़ा। वाहन, मुख्य रूप से घरेलू मॉडल।
हुंडई मोटर इंडिया ने भी अप्रैल 2021 में 49,002 इकाइयों के मुकाबले पिछले महीने 44,001 इकाइयों में थोक बिक्री में 10 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की। इसी तरह, होंडा कार्स इंडिया ने भी घरेलू थोक बिक्री में सालाना आधार पर 13 प्रतिशत की गिरावट के साथ 7,874 इकाई दर्ज की। कंपनी के निदेशक (मार्केटिंग और बिक्री), युइची मुराता ने कहा, "ग्राहक भावना में सुधार और सकारात्मकता जारी है, जो मजबूत मांग में परिलक्षित होता है।"
और पढ़िए – मारुति ने ग्राहकों को दिया बड़ा झटका, बढ़ाए अपनी कारों के दाम, जानें
एमजी मोटर इंडिया की खुदरा बिक्री भी अप्रैल 2021 में 2,565 की तुलना में पिछले महीने 22 प्रतिशत घटकर 2,008 इकाई रह गई।
दूसरी ओर, टाटा मोटर्स ने अप्रैल 2021 में 25,095 इकाइयों के मुकाबले पिछले महीने 41,587 इकाइयों में डीलरों को प्रेषण में 66 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की। टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने कहा कि अप्रैल में इसकी थोक बिक्री 57 प्रतिशत बढ़कर 15,085 इकाई हो गई, जो कि 9,600 इकाई थी। पिछले साल इसी महीने।
स्कोडा ऑटो इंडिया ने भी कहा कि अप्रैल में इसकी बिक्री पांच गुना बढ़कर 5,152 इकाई हो गई, जो अप्रैल 2021 में 961 इकाइयों की तुलना में इसकी दूसरी सबसे बड़ी मासिक बिक्री बन गई।
और पढ़िए – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here - News 24 APP अभी download करें
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.