नई दिल्ली: ऑटोमोबाइल जगत को कोरोना वायरस संक्रमण के चलते भारी नुकसान भुगतना पड़ा है, जिसे पूरा करने के लिए कंपनी महंगी से मंहगी गाड़ियों की लॉन्चिंग करने में जुटी हैं। अब लग्जरी गाड़ी बनाने वाली ब्रिटेन की कंपनी रॉल्स-रॉयस ने सेकेंड जनरेशन Ghost कार लॉन्च की है। रॉल्स रॉयल की यह सेडान साल 2021 से भारत में उपलब्ध होगी और इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 6.95 करोड़ रुपये है। रॉल्स-रॉयस की इस सेडान कार को करीब 11 साल पहले शोकेस किया गया था। यह कार कई धांसू फीचर्स के साथ आई है।
नई रॉल्स-रॉयस में वर्ल्ड फर्स्ट Planar सस्पेंशन सिस्टम दिया गया है। इस सेडान कार के फ्रंट में नए लेजर हेडलैंप्स दिए गए हैं, जिनकी मदद से आप 600 मीटर की दूरी तक देख सकते हैं। कार में सी-शेप वाले DRL दिए गए हैं। नए और ज्यादा एग्रेसिव बंपर में एयर इनटेक है जो कि पूरे फ्रंट साइड में फैला हुआ है।
- 4.8 सेकेंड्स में पकड़ेगी इतनी रफ्तार
रॉल्स रॉयस की इस सेडान में क्लाइमेट कंट्रोल के साथ माइक्रो एनवायरमेंटल प्यूरीफिकेशन सिस्टम दिया गया है। कार में Bose के 1,300 वॉट 18 स्पीकर दिए गए हैं। कार में रियर-सीट एंटरटेनमेंट स्क्रीन्स भी दी गई है। इसके अलावा, इसमें हेड-अप डिस्प्ले, 360 डिग्री कैमरा, एडॉप्टिव क्रूज कंट्रोल, वाइल्ड लाइफ और पेडेस्ट्रियन वॉर्निंग सिस्टम दिया गया है।
- पहले से लंबी हुई रॉल्स-रॉयस Ghost
रॉल्स-रॉयस की Ghost पहले से लंबी हो गई है। इस सेडान की लंबाई 89mm, जबकि इसकी चौड़ाई 30mm और ऊंचाई 21mm बढ़ गई है। हालांकि, इसके वीलबेस में कोई बदलाव नहीं किया गया है। कार में सेल्फ-क्लोजिंग डोर्स दिए गए हैं और ये खुद से खुल जाते हैं।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.