नई दिल्ली (14 अप्रैल): पाकिस्तान के पीएम नवाज शरीफ के लिए एक ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट पर बोली लग रही है। यह वेबसाइट है ईबे। दरअसल, एक यूजर ने नवाज को बेचने के लिए ईबे साइट पर पोस्ट किया था, जिसके कैप्शन में लिखा है ‘यूजलेस पाकिस्तानी पीएम नवाज शरीफ फॉर सेल।’इस बोली में पीएम नवाज शरीफ के लिए बिडिंग प्राइस 62 लाख रुपए है। यह ऑफर सामने आते ही 12 लोगों ने खरीदने के लिए बोली लगाई है।
प्रोडक्ट के बारे लिखा गया है कि पाकिस्तानी पीएम की कोई जरूरत नहीं है। जरूरत है तो थोड़ी सी टीसीएल की। आगे इसमें लिखा गया है कि बेचने वाला इस प्रोडक्ट को छूने के लिए तैयार नहीं है। खरीदने की चाहत रखने वाले आज ही इसे सेंट्रल लंदन से उठाएं, सेल पूरी होने के बाद एड्रेस बताया जाएगा। हालांकि, इस प्रोडक्ट को खरीदने वाले को खुद ट्रांसपोर्ट का इंतजाम करना होगा।