नई दिल्ली ( 4 जनवरी ): सपा विधायक इरफान सोलंकी के गनर के खाते में मंगलवार को अचानक 100 करोड़ रुपए पहुंच गए। एटीएम की बैलेंस पर्ची पर दर्ज रकम देख सिपाही के होश फाख्ता हो गए। उसने विधायक को जानकारी दी। विधायक ने डीएम, एसएसपी को सूचना दी। रात में विधायक गनर को लेकर डीएम से मिलने कलेक्ट्रेट पहुंचे। डीएम ने जांच कराने का आश्वासन दिया है। कुशीनगर पड़रौना के शेख टोला निवासी मोहम्मद गुलाम जिलानी चार साल से विधायक इरफान सोलंकी का गनर है। वह जाजमऊ में किराए पर कमरा लेकर रहता है।
गुलाम जिलानी ने बताया कि उसे चार हजार रुपए की जरूरत थी। एसबीआई मुख्य शाखा के एटीएम से रुपये निकालने पहुंचा। इसी बैंक में उसका सैलरी एकाउंट भी है। गुलाम ने एटीएम कार्ड मशीन में लगाया लेकिन रुपये बाहर नहीं निकले। खाते का स्टेटमेंट निकाला तो पता चला कि उसके खाते में 99 करोड़ 99 लाख 2724 रुपए आ गए हैं।