मुंबई (08 अप्रैल): बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट जल्द ही फिल्म राजी में नजर आने वाली है । इस फिल्म के लिए आलिया ने काफी मेहनत की है । फिल्म से आलिया को काफी उम्मीदें हैं । फिल्म में पूरी परफेक्ट दिखने के लिए आलिया ने कड़ी मेहनत की है । ये फिल्म जल्द ही रिलीज होने जा रही है । हाल ही में इस फिल्म का टीजर रिलीज किया गया है । ये छोटा सा टीजर देखने में काफी मजेदार लग रहा है । टीजर में आलिया ने एक बुर्का पहन रखा है और टेलीफोन पर चोरी-छुपे किसी से बात कर रही हैं। आखिर में वो कहती हैं कि हां मैं राजी हूं । इस फिल्म में आलिया के साथ विक्की कौशल भी है । फिल्म का ट्रेलर 10 अप्रैल को रिलीज होने जा रहा है ।
Sehmat ho gayi hai #Raazi, get ready to meet her on 10th April. @aliaa08 @RaaziHoon @meghnagulzar@JungleePictures @DharmaMovies Junglee Pictures & DharmaProductions’ Raazi.Directed by MeghnaGulzar Produced by VineetJain, KaranJohar, HirooYashJohar & ApoorvaMehta. Release 11May pic.twitter.com/3arveVCAvi
— Komal Nahta (@KomalNahta) April 8, 2018
आपको बता दें कि ये फिल्म एक इंडियन पीरियड थ्रिलर फिल्म है। फिल्म में आलिया कश्मीरी लड़की के रोल में नजर आएंगी। इसके साथ ही फिल्म में वो जासूस भी होंगी । ये फिल्म हरिंदर सिक्का की नॉवेल ‘कॉलिंग सहमत’ से इंस्पायर्ड है। फिल्म की कहानी 1971 में हुए भारत-पाकिस्तान के युद्ध के दौरान की है। जब आलिया एक पाकिस्तानी से शादी कर लेती है। फिल्म में पाकिस्तान लड़के के रोल में विक्की कौशल नजर आएंगे। फिल्म 11 मई को रिलीज होगी।