सारा अली खान Sara ali khan का अब तक का बॉलिवुड bollywood का सफर शानदार रहा है। फिल्म 'केदारनाथ' से डेब्यू करने वाली सारा की दूसरी फिल्म 'सिम्बा' भी सुपरहिट रही थी। वह अपनी अगली फिल्म 'आज कल' की शूटिंग पूरी कर चकी हैं। इम्तियाज अली के डायरेक्शन में बन रही इस फिल्म में सारा के साथ कार्तिक आर्यन नजर आएंगे।
न्यूज 24 ब्यूरो, मुंबई (2 दिसंबर): सारा अली खान Sara ali khan का अब तक का बॉलिवुड bollywood का सफर शानदार रहा है। फिल्म 'केदारनाथ' से डेब्यू करने वाली सारा की दूसरी फिल्म 'सिम्बा' भी सुपरहिट रही थी। वह अपनी अगली फिल्म 'आज कल' की शूटिंग पूरी कर चकी हैं। इम्तियाज अली के डायरेक्शन में बन रही इस फिल्म में सारा के साथ कार्तिक आर्यन नजर आएंगे। सारा इस समय अपनी एक और फिल्म 'कुली नंबर 1' की शूटिंग कर रही हैं जिसमें वह वरुण धवन के साथ दिखाई देंगी।
अब एक खबर आ रही है कि सारा की आने वाली फिल्म के मेकर्स उनके ऑपोजिट सेकंड लीड में किसी बॉलिवुड सुपरस्टार को लेना चाहते हैं। पहले इस रोल के लिए सलमान खान और रितिक रोशन से बात की गई थी लेकिन वो इस किरदार के लिए माने नहीं थे। अब फिल्म को लेकर कहा जा रहा है कि इस रोल के लिए अजय देवगन से संपर्क किया गया है और वह इस रोल को करने के लिए तैयार भी हैं।
कुछ दिनों पहले धनुष ने कहा था कि वह आनंद एल राय के साथ एक फिल्म कर रहे हैं। इसके बाद सारा अली खान को आनंद एल राय से मुलाकात करते हुए देखा गया था। अब अगर अजय इस फिल्म में काम करते हैं तो इन तीनों को एक साथ देखना दिलचस्प होगा। वैसे सारा के लिए भी यह बहुत बड़ा मौका होगा क्योंकि वह एक बॉलिवुड स्टार और साउथ के स्टार के साथ काम करेंगी।
Tags :