मुंबई (03 अप्रैल): बॉक्स ऑफिस पर अजय देवगन की फिल्म सिंघम ने क्या कमाल दिखाया था। ये हमें आपको बताने की जरूरत नहीं है । फिल्म के पहले और दूसरे पार्ट ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाया था । बाजीराव सिंघम बनकर अजय ने लोगों के दिलों में अपनी छाप छोड़ दी । सिंघम पहले ही तमिल, तेलगू और हिंदी में बन चुकी है । अब लीजिए ये फिल्म पंजाबी में भी बनने जा रही है ।
Punjab Da Sher@ParmishVerma @KumarMangat @AbhishekPathakk @ADFfilms @PanoramaMovies @OmjeeGroup pic.twitter.com/PnfmPf1YHG
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) April 2, 2018
जी हां, हाल ही में खुद अजय ने इस बात का खुलासा सोशल मीडिया पर किया है। अजय ने सोशल मीडिया पर एक पोस्टर शेयर किया है। ये पोस्टर पंजाबी में बनने वाली सिंघम का है। पंजाबी वर्जन में एक्टर पर्मिश वर्मा लीड रोल में होंगे। अजय देवगन खुद इस फिल्म को ला रहे हैं।
इस फिल्म को कुमार मंगत पाठक और अभिषेक पाठक प्रोड्यूस कर रहे हैं। हालांकि फिल्म में कौन सी हीरोइन होगी इसका खुलासा अभी नहीं हुआ है। फिलहाल देखते हैं कि अब पंजाबी में सिंघम क्या कमाल दिखाती है।