नई दिल्ली (30 अक्टूबर): अफगानिस्तान के पूर्वी कुनार प्रांत के उप गवर्नर का अज्ञात बंदूकधारियों ने पाकिस्तान के खैबर-पख्तूनख्वा प्रांत में अपहरण कर लिया है। वो पेशावर में गुर्दे की पथरी का इलाज कराने आये थे। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पेशावर में अफगान महावाणिज्य दूत मोइन मरास्त्याल ने बताया कि पेशावर के दाबगरी इलाके से कुनार प्रांत के उप गवर्नर काजी मोहम्मद नबी अहमदी का अपहरण हो गया। वह एक अफगान कबीला प्रमुख गुलबुद्दीन हिकमतयार हिज्ब-ए-इस्लामी के नेता भी हैं।
अभी तक किसी भी समूह ने, इलाज के लिए पाकिस्तान आये अहमदी के अपहरण की जिम्मेदारी नहीं ली है। पुलिस के एक अधिकारी का हवाला देते हुए पाकिस्तानी अखबार डॉन ने लिखा है कि अहमदी के भाई हबीबुल्ला ने पुलिस से संपर्क कर उन्हें बताया है कि अहमदी गुर्दे की बीमारी के इलाज के लिए पेशावर आए थे। अखबार के अनुसार, अधिकारी ने बताया कि उप गवर्नर के पास कोई पासपोर्ट या दस्तावेज नहीं था, जिससे उनके पेशावर आने की पुष्टि हो सके। पुलिस इस मामले में सबूत तलाश रही है। विदेश मंत्रालय के एक अधिकारी ने पुष्टि की है कि अफगान राजनयिकों ने लापता उप गवर्नर का पता लगाने के लिए मदद मांगी है।