---विज्ञापन---

शाम की भूख को दूर कर देगा ये Veg Grilled Sandwich, ये है बनाने का आसान तरीका

Veg Grill Sandwich Recipe in Hindi: शाम होते ही छोटी-मोटी भूख है कि सताने लगती है। इस समय की भूख को इग्नोर भी नहीं किया जा सकता है और क्रेविंग को दूर करने के लिए हम कुछ भी खा लेते हैं। अगर आपके साथ भी कुछ ऐसा ही होता है और शाम के समय (Evening […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Nov 30, 2022 15:20
Share :
Veg Grilled Sandwich, Sandwich

Veg Grill Sandwich Recipe in Hindi: शाम होते ही छोटी-मोटी भूख है कि सताने लगती है। इस समय की भूख को इग्नोर भी नहीं किया जा सकता है और क्रेविंग को दूर करने के लिए हम कुछ भी खा लेते हैं। अगर आपके साथ भी कुछ ऐसा ही होता है और शाम के समय (Evening Snack) कुछ खाने की क्रेविंग होती है, तो ऐसे में आप कैफे में मिलने वाले Veg Grilled Sandwich से भी अच्छा सैंडविच बना सकते हैं।

आज हम आपके लिए वेज ग्रिल सैंडविच की रेसिपी (Veg Grill Sandwich Recipe) लेकर आए हैं। इसे बनाने की विधि भी बेहद आसान है और इसके लिए इस्तेमाल किए जाने वाली सामग्री भी आम है जो आसानी से आपकी रसोई में मौजूद होगी। आइए आपको वेज ग्रिल सैंडविच की रेसिपी की सामग्री और इसे बनाने की विधि बताते हैं।

और पढ़िए –  Vegetable Pasta Recipe: सब्जी खाने से दूर भागते हैं बच्चे? तो वेजिटेबल ट्विस्ट के साथ इस तरह से बनाएं पास्ता

Veg Grilled Sandwich Recipe Ingredients 

  • ब्रेड
  • उबले आलू
  • टमाटर
  • खीरा
  • शिमला मिर्च
  • चीज़ क्यूब्स
  • हरी चटनी (आवश्यकता अनुसार)
  • केचप (आवश्यकता अनुसार)
  • नमक स्वाद अनुसार

और पढ़िए –  Oats Idli Recipe: सेहत के साथ स्वाद का मजा चखें! मिनटों में ऐसे तैयार करें लो कैलोरी ओट्स इडली

Veg Grilled Sandwich Recipe Method in Hindi

  1. सबसे पहले दो ब्रेड लें।
  2. ब्रेड के दोनों तरफ मक्खन लगाएं।
  3. ब्रेड के एक तरफ हरी चटनी लगा लें।
  4. इसके बाद ब्रेड पर कटे हुए उबले आलू को लगाएं।
  5. पीसी काली मर्ची, चाट मसाला और नमक स्वाद अनुसार डालें।
  6. अब पनीर को कद्दूकस करके ब्रेड पर लगाएं।
  7. इसके बाद कैचप लगाकर दूसरी ब्रेड को उसके ऊपर रख दें।
  8. अब कटे हुए टमाटर, हरी मिर्ची, खीरा रख दें।
  9. अब इस पर टोमौटो कैचप और पनीर को कद्दूकस करके रख दें।
  10. इस पर एक और ब्रेड रखकर ग्रिलर में ग्रिल करें।
  11. ब्रेड का रंग जब सुनहरा हो जाए तो समझ लीजिए कि सैंडविच तैयार हो जाएगा।

इस विधि को अपनाकर आसानी से वेज ग्रिल सैंडविच तैयार हो जाएगा। अब आप हरी और लाल चटनी के साथ इसे सर्व कर सकते हैं। साथ में चाय या कॉफी का मजा भी उठा सकते हैं।

और पढ़िए – हेल्थ से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

First published on: Nov 24, 2022 04:33 PM
संबंधित खबरें