Trendinglok sabha election 2024IPL 2024UP Lok Sabha ElectionNews24PrimeBihar Lok Sabha Election

---विज्ञापन---

Rice Water For Glowing Skin: कोरियन महिलाओं जैसी ग्लोइंग स्किन पाने के लिए फेस पर ऐसे लगाएं राइज वॉटर

How To Make Rice Water Sheet Mask: हर कोई खूबसूरत और जवां त्वचा पाने की चाह रखता है। इसलिए इस चाहत को पूरा करने के लिए लोग कई तरह के महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स, ट्रीटमेंट्स या पार्लर में जाकर सर्विस लेते हैं। लेकिन ये सारे प्रोडक्ट्स मंहगे होने के साथ-साथ केमिकल से भी भरपूर होते हैं। […]

Edited By : Pooja Attri | Updated: Sep 13, 2022 13:58
Share :

How To Make Rice Water Sheet Mask: हर कोई खूबसूरत और जवां त्वचा पाने की चाह रखता है। इसलिए इस चाहत को पूरा करने के लिए लोग कई तरह के महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स, ट्रीटमेंट्स या पार्लर में जाकर सर्विस लेते हैं। लेकिन ये सारे प्रोडक्ट्स मंहगे होने के साथ-साथ केमिकल से भी भरपूर होते हैं। जिनसे आपकी स्किन को हार्म हो सकता है।

ऐसे में आज हम आपके लिए राइस वॉटर शीट मास्क बनाने की विधि लेकर आए हैं। चावल में एंटी एजिंग प्रॉपर्टीज मौजूद होती हैं। इसलिए इस की मदद से आपकी त्वचा में कसाव आता है जिससे आपको बढ़ती उम्र के लक्षणों को धीमा करने में मदद मिलती है।

अभी पढ़ें –  ब्रेकफास्ट में पीएं हेल्दी कैलोरीज से भरपूर प्रोटीन स्मूदी, नहीं लगती है जल्दी भूख, जानें रेसिपी

इसके साथ ही इससे आपको पिंपल फ्री स्किन पाने में भी मदद मिलती है। इस शीट मास्क के उपयोग से आपको क्लीन, सोफ्ट और यंग स्किन पाने में मदद मिलती है, तो चलिए जानते हैं राइस वॉटर शीट मास्क (How To Make Rice Water Sheet Mask) बनाने की विधि-

राइस वॉटर शीट मास्क बनाने की सामग्री-

  • चावल एक मुट्ठी (सफेद)
  • पानी (चावल से दोगुना)
  • फेशियल मास्क शीट कॉटन

राइस वॉटर शीट मास्क बनाने की विधि- (How To Make Rice Water Sheet Mask)

  • इसको बनाने के लिए आप सबसे पहले चावल को अच्छे से धो लें।
  • इसके बाद आप इनको पूरी रात पानी में भिगोकर रख दें।
  • फिर आप अगले दिन कॉटन शीट मास्क को चावल के पानी में भिगोकर रखें।
  • इसके बाद आप इसको लगभग 30 मिनट तक फ्रिज में रखें।
  • अब आपका राइस वॉटर शीट मास्क बनकर तैयार हो चुका है।

अभी पढ़ें –  घर पर नहीं बन पाता कैफे स्टाइल चॉकलेट मिल्क शेक? तो फॉलो करें ये सिंपल टिप्स

राइस वॉटर शीट मास्क लगाने का तरीका- (How To Use Rice Water Sheet Mask)

  • इसको लगाने के लिए आप अपने फेस को पानी से धोकर सुखा लें।
  • फिर आप फेस पर तैयार मास्क को अच्छी तरकह से लगा लें।
  • इसके बाद आप इसको लगभग 15-20 मिनट बाद लगाकर रखें।
  • फिर आप ठंडे पानी की मदद से फेस को धोकर साफ कर लें।
  • इसके बाद आप फेस पर कोई सीरम या मॉइस्चराइजर जरूर लगाएं।

अभी पढ़ें – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Click Here – News 24 APP अभी download करें

First published on: Sep 12, 2022 06:10 PM

---विज्ञापन---

संबंधित खबरें
Exit mobile version