TrendingUP Lok Sabha Electionlok sabha election 2024IPL 2024News24PrimeBihar Lok Sabha Election

---विज्ञापन---

Festive Season 2022: घर पर मिनटों में करें मौसम्बी स्क्रब, चेहरे को साफ और सुन्दर बनाने में मिलेगी मदद

How to do mosambi scrub at home: एक सुंदर और आकर्षक त्वचा पाना हर किसी का ख्वाब होता है इसलिए हर कोई हर तरह से अपनी स्किन की देखभाल करता है। इसके लिए महिलाएं स्किन को साफ सुथरा रखने के लिए स्क्रब का सहारा लेती हैं। स्क्रब से स्किन एक्सफोलिएट होती है और आपके पोर्स […]

Edited By : Pooja Attri | Updated: Oct 13, 2022 13:58
Share :
mosambi scrub

How to do mosambi scrub at home: एक सुंदर और आकर्षक त्वचा पाना हर किसी का ख्वाब होता है इसलिए हर कोई हर तरह से अपनी स्किन की देखभाल करता है। इसके लिए महिलाएं स्किन को साफ सुथरा रखने के लिए स्क्रब का सहारा लेती हैं। स्क्रब से स्किन एक्सफोलिएट होती है और आपके पोर्स भी क्लीन होते हैं।

ऐेसे में आज हम आपके लिए घर पर मौसंमी स्क्रब करने की विधि लेकर आए हैं। मौसम्बी में विटामिन सी, कैल्शियम, आयरन, पोटेशियम और फॉस्फोरस जैसे गुण मौजूद होते हैं। इसलिए मौसंमी स्क्रब की मदद से आपके बढ़ती उम्र के लक्षण धीमे हो जाते हैं। इसके साथ ही इससे आपको एक साफ, कोमल और चमकदार त्वचा पाने में भी मदद मिलती है, तो चलिए जानते हैं मौसंमी स्क्रब बनाने की विधि-

मौसंमी स्क्रब बनाने की सामग्री- (Ingredients To Make Face Scrub)

  • मौसंबी के छिलके 2
  • बादाम का तेल 2 से 3 चम्मच

अभी पढ़ें Karva Chauth Makeup: करवा चौथ पर 10 मिनट में ऐसे करें मेकअप, हर कोई पूछेगा खूबसूरती का राज…

मौसंमी स्क्रब बनाने की विधि- (How To Make Face Scrub At Home)

  • मौसंमी स्क्रब बनाने के लिए आप सबसे पहले मौसंबी के छिलके को धूप में अच्छी तरह से सूखा लें।
  • फिर आप इन सूखे छिलकों को हाथों से अच्छी तरह से पीस लें।
  • इसके बाद आप इसमें 2 से 3 चम्मच बादाम का तेल डालें।
  • फिर आप इन दोनों चीजों को अच्छी तरह से मिलाकर स्क्रब तैयार कर लें।
  • इसके बाद आप इसको अपने फेस पर अच्छी तरह से लगा लें।
  • फिर आप हल्के हाथों की से कम से कम 10 मिनट तक अपने फेस की मसाज करें।
  • इसके बाद आप साधारण पानी से फेस को धोकर साफ कर लें।
  • अच्छे रिजल्ट के लिए आप सप्ताह में लगभग 2 बार इस स्क्रब को करें।

अभी पढ़ें – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

First published on: Oct 12, 2022 08:17 PM
संबंधित खबरें
Exit mobile version