TrendingUP Lok Sabha Electionlok sabha election 2024IPL 2024News24PrimeBihar Lok Sabha Election

---विज्ञापन---

Navratri 2022 Bhog Special: नवरात्रि भोग में बनाएं डिलीशियस स्ट्रॉबेरी नारियल के लड्डू, नोट करें आसान रेसिपी

Navratri Foods 2022: इस साल शारदीय नवरात्रि 26 सितंबर से 5 अक्टूबर तक मनाई जाने वाली है। इसलिए नवरात्रि के ये 9 दिन भक्तों के लिए विशेष होते हैं। ऐसे में भक्तजन 9 दिनों का उपवास रखते हैं और पूरे दिन फलाहार ग्रहण करते हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए स्ट्रॉबेरी नारियल के लड्डू […]

Edited By : Pooja Attri | Updated: Sep 21, 2022 16:37
Share :
Strawberry Coconut Laddu

Navratri Foods 2022: इस साल शारदीय नवरात्रि 26 सितंबर से 5 अक्टूबर तक मनाई जाने वाली है। इसलिए नवरात्रि के ये 9 दिन भक्तों के लिए विशेष होते हैं। ऐसे में भक्तजन 9 दिनों का उपवास रखते हैं और पूरे दिन फलाहार ग्रहण करते हैं।

ऐसे में आज हम आपके लिए स्ट्रॉबेरी नारियल के लड्डू बनाने की रेसिपी लेकर आए हैं। इन लड्डुओं को स्ट्रॉबेरी सीरप डालकर बनाया जाता है जिससे ये स्वाद में और भी लजीज लगते हैं।

इनके सेवन से आप माता को भोग लगा सकते हैं और फलाहार में ग्रहण कर सकते हैं। इनके सेवन से आप पूरे दिन एनर्जेटिक रहेंगे, तो चलिए जानते हैं स्ट्रॉबेरी नारियल के लड्डू (Strawberry Coconut Laddu Recipe) बनाने की रेसिपी-

स्ट्रॉबेरी नारियल के लड्डू बनाने की सामग्री-

  • स्ट्रॉबेरी सिरप 5 बड़े चम्मच
  • घी 1 छोटा चम्मच
  • नारियल 1 (ताजा कद्दूकस किया हुआ)
  • पानी 3 बड़े चम्मच
  • सूखा नारियल 4 बड़े चम्मच (कोटिंग के लिए)

स्ट्रॉबेरी नारियल के लड्डू बनाने की रेसिपी- (Strawberry Coconut Laddu Recipe)

  • इसको बनाने के लिए आप एक कढ़ाई में घी डालकर पिघला लें।
  • फिर आप इसमें फ्रेश कद्दूकस किया हुआ नारियल डालकर हल्का सा भून लें।
  • इसके बाद आप इसमें स्ट्रॉबेरी सिरप और पानी डाल दें।
  • फिर आप इन सारी चीजों को अच्छी तरह से मिलाकर किनारे छोड़ने तक अच्छे से पकाएं।
  • इसके बाद आप इस मिक्चर को थोड़ी देर ठंडा होने के लिए छोड़ दें।
  • फिर जब ये ठंडा हो जाए तो आप इसके मीडियम साइज के लड्डू बना लें।
  • अब आपके टेस्टी स्ट्रॉबेरी नारियल के लड्डू बनकर तैयार हो चुके हैं।
  • फिर आप इनको सूखे नारियल से अच्छी तरह से कोट करके सर्व करें।
First published on: Sep 21, 2022 04:37 PM

---विज्ञापन---

संबंधित खबरें
Exit mobile version