Trendinglok sabha election 2024IPL 2024UP Lok Sabha ElectionNews24PrimeBihar Lok Sabha Election

---विज्ञापन---

Mishti Doi Recipe: घर पर बनाएं बाजार जैसी स्वादिष्ट मिष्टी दोई, बनाने के लिए फॉलो करें ये सिंपल स्टेप्स

Mishti Doi Recipe In Hindi: मिष्टी दोई एक बहुत ही फेमस बंगाली स्वीट डिश है जोकि दूध, दही और ड्राय फ्रूट्स से बनकर तैयार होती है। ये स्वाद में खट्टी-मीठी होती है इसलिए इसको लोग खाने के शौकीन रहते हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए मिष्टी दोई बनाने की रेसिपी लेकर आए हैं। मिष्टी […]

Edited By : Pooja Attri | Updated: Sep 21, 2022 16:20
Share :
Mishti Doi

Mishti Doi Recipe In Hindi: मिष्टी दोई एक बहुत ही फेमस बंगाली स्वीट डिश है जोकि दूध, दही और ड्राय फ्रूट्स से बनकर तैयार होती है। ये स्वाद में खट्टी-मीठी होती है इसलिए इसको लोग खाने के शौकीन रहते हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए मिष्टी दोई बनाने की रेसिपी लेकर आए हैं। मिष्टी दोई को लोग आमतौर पर घर पर बनाने से कतराते हैं क्योंकि घर पर इसका स्वाद बाजार जैसा नहीं आता है। लेकिन हमारी इस आसान सी रेसिपी की मदद से आप बाजार जैसी मिष्टी दोई बना सकते हैं। इसको आप किसी भी खास मौके पर बना सकते हैं। इसका स्वाद हर किसी को खूब पसंद आता है, तो चलिए जानते हैं मिष्टी दोई (Mishti Doi Recipe) बनाने की रेसिपी-

मिष्टी दोई बनाने की सामग्री-

  • 750 मिली गाय का दूध
  • 300 ग्राम चीनी पाउडर
  • 5 चम्मच पानी
  • 1/2 कप ताजा दही
  • 1 कप बादाम (कटे हुए)

मिष्टी दोई बनाने की रेसिपी- (Mishti Doi Recipe)

  • इसको बनाने के लिए आप सबसे पहले एक बर्तन को हल्की आंच पर रखें।
  • फिर आप इसमें दूध डालकर मीडियम आंच पर आधा होने तक उबाल लें।
  • इसके साथ ही आप दूसरी गैस पर एक बर्तन में चीनी डालकर धीमी आंच पर पकाकर चाशनी बना लें।
  • फिर आप इस तैयार चाशनी को दूध में डालकर मिला लें।
  • इसके बाद जब ये अच्छी तरह से मिल जाए तो आप गैस को बंद करके ठंडा होने के लिए रख दें।
  • फिर जब ये ठंडा हो जाए तो आप इसमें फ्रेश दही डालकर मिला लें।
  • इसके बाद आप इसको एक मिट्टी के बर्तन में रख दें।
  • फिर आप इसको छोटे सर्विंग मटको में डालें।
  • इसके बाद आप इन मटको को एल्युमिनियम फॉइल से कवर करके फ्रिज में रख दें।
  • अब आपकी स्वादिष्ट मिष्टी दोई बनकर तैयार हो चुकी है।
First published on: Sep 21, 2022 04:20 PM

---विज्ञापन---

संबंधित खबरें
Exit mobile version