Trendinglok sabha election 2024IPL 2024UP Lok Sabha ElectionNews24PrimeBihar Lok Sabha Election

---विज्ञापन---

Lemon Pickle Recipe: इंस्टेंट तैयार हो जाएगा नींबू का आचार! ये है आसान रेसिपी

Lemon Pickle Recipe: आचार का स्वाद हर किसी की जुबां ने जरूर चखा होगा। किसी के लिए ये एक स्वादिष्ट तो किसी के लिए आम पसंदों में से एक होगा। आचार के साथ दाल-चावल, पराठा या रोटी आदि खाना मजेदार होता है। ज्यादातर लोग गर्मियों में आचार (Pickle Recipe) बनाते हैं तो कुछ ऐसे भी […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Dec 6, 2022 11:06
Share :

Lemon Pickle Recipe: आचार का स्वाद हर किसी की जुबां ने जरूर चखा होगा। किसी के लिए ये एक स्वादिष्ट तो किसी के लिए आम पसंदों में से एक होगा। आचार के साथ दाल-चावल, पराठा या रोटी आदि खाना मजेदार होता है। ज्यादातर लोग गर्मियों में आचार (Pickle Recipe) बनाते हैं तो कुछ ऐसे भी हैं जो सर्दियों में आचार डालना पसंद करते हैं।

बाजार की तुलना में घर का बना आचार बेहद स्वादिष्ट होता है। चाहें किसी भी मौसम आचार डाला गया हो अगर वो घर में खुद के हाथों से डाले गए मसालों के जरिए बना है तो उसका कोई तोड़ नहीं होता है। आज हम आपके लिए नींबू का आचार (Nimbu Ke Achar Ki Vidhi) बनाने की आसान विधि लेकर आए हैं जिसे आप सर्दी के मौसम में भी अपना सकते हैं। आइए इंस्टेंट नींबू का आचार (Instant Lemon Pickle Recipe) बनाने की विधि बताते हैं।

Pocket Pizza Recipe: बाहर क्यों? घर में ही चखें स्वादिष्ट पॉकेट पिज्जा का स्वाद, बनाने की ये है आसान रेसिपी

Lemon Pickle Ingredients in Hindi

  • 500 ग्राम नींबू
  • एक टी स्पून हींग
  • एक कप साबुत लाल मिर्च
  • एक चम्मच सरसों का तेल
  • एक टी स्पून काली मिर्च पाउडर
  • स्वादानुसार नमक

सर्दियों में मूली खाने के हैं कई चमत्कार फायदे! नहीं होती दिल की बीमारी, शुगर भी कंट्रोल में रहता है

Lemon Pickle Recipe in Hindi

नीबूं का आचार बनाने के लिए 500 ग्राम नींबू को पहले धो लें। इसके बाद नींबू को सुखाने के लिए रख दें। पानी सुखने के बाद नीबूं को सिलबट्टे पर रगड़ें। इसके बाद सभी नींबू के 2 या 4 भाग कर लें। बीच में काटकर आप नींबू को चार भागों में बांट सकते हैं।

ऐसा करने के बाद एक बड़ा बाउल लें और उसमें 2 या 4 भागों में कटे नींबू को डालें। इसके बाद 1 कप साबुत लाल मिर्च, एक टी स्पून हींग, एक चम्मच सरसों का तेल, एक टी स्पून काली मिर्च पाउडर और स्वादानुसार नमक डालकर अच्छे से मिला दें। अब इसे कुछ दिनों तक धूप में रखकर सूखाएं। आप चाहें तो कांच की डिब्बी में नींबू को सिर्फ रखकर भी पका सकते हैं। इस तरह से नींबू का आचार तैयार हो जाएगा।

और पढ़िए – हेल्थ से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

First published on: Dec 01, 2022 03:16 PM

---विज्ञापन---

संबंधित खबरें
Exit mobile version