TrendingMukhtar AnsariArvind Kejriwallok sabha election 2024bihar board resultIPL 2024UP Lok Sabha ElectionNews24Prime

---विज्ञापन---

Vrat Wali Arbi Fry: फास्ट में कुछ डिफरेंट खाना चाहते हैं, तो ट्राई करें व्रत वाली अरबी फ्राई, जानें विधि

Vrat Wali Arbi Fry: शारदीय नवरात्रि की शुरूआत हो चुकी है। ऐसे में आज हम आपके लिए उपवास के दौरान पूरे दिन एनर्जी से भरपूर रहने के लिए व्रत वाली अरबी फ्राई बनाने की रेसिपी लेकर आए हैं। अरबी फ्राई स्वाद में बेहद स्वादिष्ट और चटपटी लगती हैं जोकि सेहत के लिहाज से भी बेहतरीन […]

Edited By : Pooja Attri | Updated: Sep 29, 2022 14:34
Share :
Vrat Wali Arbi Fry

Vrat Wali Arbi Fry: शारदीय नवरात्रि की शुरूआत हो चुकी है। ऐसे में आज हम आपके लिए उपवास के दौरान पूरे दिन एनर्जी से भरपूर रहने के लिए व्रत वाली अरबी फ्राई बनाने की रेसिपी लेकर आए हैं। अरबी फ्राई स्वाद में बेहद स्वादिष्ट और चटपटी लगती हैं जोकि सेहत के लिहाज से भी बेहतरीन डिश है।

अरबी फ्राई की मदद से आपका पेट देर तक भरा रहता है जिससे आपको व्रत के दौरान कमजोरी महसूस नहीं होती है। व्रत वाली अरबी फ्राई को बनाने में आपको कुछ ही मिनट लगते हैं, तो चलिए जानते हैं व्रत वाली अरबी फ्राई (Vrat Wali Arbi Fry) बनाने की विधि-

अभी पढ़ें Navratri 2022 Food: मां दुर्गा को लगाएं स्वादिष्ट दूध बर्फी का भोग, मैया होंगी प्रसन्न, जानें बनाने की विधि

अरबी फ्राई बनाने की आवश्यक सामग्री-

  • अरबी 150 ग्राम (उबली हुई)
  • हरी मिर्च का पेस्ट 5
  • सेंधा नमक स्वादानुसार
  • देसी घी 1 कप
  • लाल मिर्च पाउडर 1 चम्मच

अभी पढ़ें 20 Rupee Chocolate Cake: घर पर केवल 20 रुपये में बनाएं चॉकलेट केक, खाकर हर कोई बोलेगा वाह!

अरबी फ्राई कैसे बनाएं? (Vrat Wali Arbi Fry)

  • व्रत वाली अरबी फ्राई बनाने के लिए आप सबसे पहले अरबी अच्छे से धोकर काट लें।
  • फिर आप अरबी को गर्म पानी में भिगोकर थोड़ी देर के लिए रख दें।
  • इसके बाद आप अरबी को पानी से निकालकर अच्छी तरह से सूखाएं।
  • फिर आप एक गहरी कढ़ाई में घी डालकर गरम कर लें।
  • इसके बाद आप गर्म घी में अरबी को डालकर गोल्डन और क्रिस्पी होने तक फ्राई कर लें।
  • अब आपकी व्रत वाली अरबी फ्राई बनकर तैयार हो चुकी है।
  • फिर आप इसको एक प्लेट में निकालकर गर्मागर्म सर्व करें।

अभी पढ़ें – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

First published on: Sep 28, 2022 06:07 PM

---विज्ञापन---

संबंधित खबरें
Exit mobile version