TrendingArvind Kejriwallok sabha election 2024bihar board resultIPL 2024UP Lok Sabha ElectionNews24Prime

---विज्ञापन---

How To Make Vitamin E and C Serum: कोरियन जैसी चमकदार त्वचा के लिए घर पर बनाएं विटामिन ई और सी सीरम, जानें विधि

Glowing Face: हर कोई खूबसूरत और जवां त्वचा पाने की ख्वाहिश करता है। इसके लिए आपको स्किन को हाइड्रेट रखना है बेहद जरूरी होता है। ऐसे में सीरम आपकी त्वचा को नेचुरली मॉइस्चराइज़ रखने का काम करता है। इसलिए बाजार में आपको कई तरह के सीरम आसानी से मिल भी जाते हैं लेकिन ये कई […]

Edited By : Pooja Attri | Updated: Sep 20, 2022 16:02
Share :
Vitamin E and C Serum

Glowing Face: हर कोई खूबसूरत और जवां त्वचा पाने की ख्वाहिश करता है। इसके लिए आपको स्किन को हाइड्रेट रखना है बेहद जरूरी होता है। ऐसे में सीरम आपकी त्वचा को नेचुरली मॉइस्चराइज़ रखने का काम करता है।

इसलिए बाजार में आपको कई तरह के सीरम आसानी से मिल भी जाते हैं लेकिन ये कई केमिकल से भरपूर होते हैं जोकि आपकी स्किन को नुकसान पहुंचा सकते हैं। इसलिए आज हम आपके लिए घर पर विटामिन ई और सी सीरम बनाने की विधि लेकर आए हैं। ये सीरम किसी भी केमिकल से फ्री होता है।

अभी पढ़ें Besan Crispy Kabuli Chana Recipe: स्नैक में गर्मागर्म चाय के साथ खूब जमेंगे बेसन के कुरकुरे काबुली चने, ये रही रेसिपी

ये समर सीजन के लिए बेस्ट सीरम है। इसको फेस पर लगाने से आपकी स्किन में निखार आता है जिससे आपको यंग नजर आते हैं, तो चलिए जानते हैं विटामिन ई और सी सीरम (How To Make Vitamin E and C Serum) बनाने की विधि-

विटामिन ई और सी सीरम बनाने की सामग्री-

  • 2 कैप्सूल विटामिन सी
  • 1 कैप्सूल विटामिन ई
  • गुलाबजल 2 चम्मच
  • ग्लिसरीन 1 चम्मच
  • एलोवेरा जेल 1 चम्मच
  • कांच की बोतल एक छोटी

अभी पढ़ें Raw Banana Kofta Recipe: फैमिली डिनर में बनाएं लाजवाब कच्चे केले के कोफ्ते, हर कोई उंगलियां चाटकर खाएगा, ये रही रेसिपी

विटामिन ई और सी सीरम बनाने की विधि- (How To Make Vitamin E and C Serum)

  • इसको बनाने के लिए आप एक बाउल में एलोवेरा जेल और गुलाब जल डालें।
  • फिर आप इसमें विटामिन सी के कैप्सूल और विटामिन ई के कैप्सूल को पंक्चर करके डालें।
  • इसके बाद आप इसमें ग्लिसरीन डालकर सारी चीजों को अच्छी तरह से मिला लें।
  • अब आपका विटामिन ई और विटामिन सी से बना सीरम बनकर तैयार हो चुका है।
  • फिर आप इसको एक कांच की बोतल में भरकर फ्रिज में रखकर स्टोर कर लें।
  • इसके बाद आप इस सीरम को रात में सोने से पहले क्लीन फेस पर लगाएं।
  • फिर आप चेहरे पर हल्की सी मसाज करके लगभग आधा घंटे तक छोड़ दें।
  • इसके बाद आप अपने फेस को सादा पानी से धोकर साफ कर लें।

अभी पढ़ें – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Click Here – News 24 APP अभी download करें

First published on: Sep 19, 2022 06:16 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

---विज्ञापन---

संबंधित खबरें
Exit mobile version