TrendingArvind KejriwalChar Dham YatraUP Lok Sabha Electionlok sabha election 2024IPL 2024

---विज्ञापन---

Hair care TIPS: अंजीर का ये नुस्खा बालों को जड़ से करेगा मजबूत…तेजी से होगी ग्रोथ…हफ्ते में 2 बार करें यूज

Hair care TIPS: अंजीर सेहत के साथ बालों के लिए बेहद फायदेमंद हैं। हम देखते हैं कि पोषक तत्वों की कमी के कारण बाल झड़ना शुरू हो जाते हैं, जबकि अंजीर पोषक तत्वों का भंडार है, जो मैग्नीशियम, विटामिन-सी और ई जैसे गुणों से भरपूर होता है। यह गुण बालों के विकास के लिए जरूरी […]

Edited By : Bhoopendra Rai | Updated: Feb 27, 2023 12:07
Share :
Hair care TIPS figs beneficial for hair

Hair care TIPS: अंजीर सेहत के साथ बालों के लिए बेहद फायदेमंद हैं। हम देखते हैं कि पोषक तत्वों की कमी के कारण बाल झड़ना शुरू हो जाते हैं, जबकि अंजीर पोषक तत्वों का भंडार है, जो मैग्नीशियम, विटामिन-सी और ई जैसे गुणों से भरपूर होता है। यह गुण बालों के विकास के लिए जरूरी हैं, जो स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाते हैं, जिससे बालों की सेहत बढ़िया रहती है।

और पढ़िए –Oats Upma Recipe: मिनटों में बनाएं हेल्दी ओट्स उपमा रेसिपी, जानें विधि

बालों के लिए कैसे फायदेमंद अंजीर?

अंजीर सेहत के साथ बालों के लिए बेहद फायदेमंद हैं। अंजीर का तेल एक बेहतरीन कंडीशनर होता है, जो आपके हेयर को टूटने-झड़ने से रोकता है। साथ ही उन्हें मॉइस्चराइज़ करने में हेल्‍प करता है। बालों की ग्रोथ में अंजीर लाभकारी है। खास बात ये है कि अंजीर का तेल स्कैल्प में रक्त का प्रवाह तेज करता है, जिससे बालों की ग्रोथ तेज होती है।

बालों के लिए कैसे यूज करें अंजीर?

अंजीर के फायदों को प्राप्त करने के लिए आप अपनी डेली डाइट में 2 अंजीर को शामिल करें, अगर आप भीगी हुई अंजीर का सेवन करेंगे तो बढ़िया रहेगा। इसके अलावा इससे तैयार एक नुस्खा बालों में लगाने से जबरदस्त फायदा मिलता है।

बालों को ग्रोथ और मजबूती देता है अंजीर

  • सबसे पहले दो चम्मच दही में दो चम्मच बेसन मिलाएं।
  • इन दोनों को अच्छी तरह से मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें।
  • अब इस पेस्ट में 10 बूंद अंजीर के तेल की मिक्स करना है।
  • फिर इस पेस्ट को बालों पर लगाकर एक घंटे के लिए छोड़ दें।
  • इसके बाद आपको अपने बालों को शैंपू से धो लेना है।
  • अंजीर तेल का ये नुस्खा बालों को लंबा-मजबूत बनाता है।
  • आप हफ्ते में 2 बार इस नुस्खे का इस्तेमाल कर सकते हैं।

और पढ़िए –Skin Care TIPS: रात में चेहरे पर लगाएं ये चीज…सोते-सोते गायब होंगे मुंहासे और धब्बे, आएगा सुपर निखार

Disclaimer: संबंधित लेख पाठक की जानकारी और जागरूकता बढ़ाने के लिए है। न्यूज24 इस लेख में प्रदत्त जानकारी और सूचना को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि इसके बारे में चिकित्सीय सलाह जरूर लें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।

और पढ़िए – लाइफस्टाइल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

First published on: Feb 26, 2023 04:35 PM
संबंधित खबरें
Exit mobile version