TrendingArvind KejriwalChar Dham YatraUP Lok Sabha Electionlok sabha election 2024IPL 2024

---विज्ञापन---

Gulkand Gujiya Recipe: होली पर ट्राई करें गुलकंद की गुजियां, जानें रेसिपी

Gulkand Gujiya Recipe: होली के त्योहार पर खासतौर से गुजिया बनाई जाती है। ज्यादातर घरों में कई तरह के पकवान पहले से बनाकर तैयार कर लिए जाते हैं जिनमें गुजिया भी शामिल होती है। कचौड़ी-पापड़ के अलावा गुजिया को भी कई घरों में बनाया जाता है। इस होली अगर आप स्पेशल गुजिया रेसिपी ट्राई करना […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Feb 27, 2023 12:07
Share :

Gulkand Gujiya Recipe: होली के त्योहार पर खासतौर से गुजिया बनाई जाती है। ज्यादातर घरों में कई तरह के पकवान पहले से बनाकर तैयार कर लिए जाते हैं जिनमें गुजिया भी शामिल होती है। कचौड़ी-पापड़ के अलावा गुजिया को भी कई घरों में बनाया जाता है। इस होली अगर आप स्पेशल गुजिया रेसिपी ट्राई करना चाहते हैं तो गुलकंद गुजिया की रेसिपी ट्राई कर सकते हैं। आइए गुलकंद गुजिया रेसिपी बनाने की विधि जानते हैं।

और पढ़िए –Oats Upma Recipe: मिनटों में बनाएं हेल्दी ओट्स उपमा रेसिपी, जानें विधि

Gulkand Gujiya Recipe Ingredients in Hindi

  • आटा (2 कप)
  • घी (½ कप)
  • गुलकंद (½ कप)
  • मावा/खोया (2 कप)
  • मीठी सौंफ (2 बड़े चम्मच)
  • सूखा नारियल (2 टेबल स्पून कद्दूकस किया हुआ)
  • पानी जरूरत अनुसार

Gulkand Gujiya Recipe Method in Hindi

गुजिया बनाने के लिए आपको सबसे पहले आटे को अच्छे गूंद लेना है। इसके बाद गूंदे हुए आटे को करीब 20 मिनट के लिए ढक्कर छोड़ दें।

दूसरी ओर गुजिया के लिए फिलिंग तैयार कर लें। इसके गैस पर एक कढ़ाही रखें। इसमें मावे को अच्छी तरह से पका लें। जब इसका रंग बदलकर हल्का भूरा होने लगे तो समझ ले ये तैयार हो गया है। गैस को बंद कर दें। इसके बाद सौंफ, गुलकंद, नारियल और मावा को आपस में अच्छी तरह से मिक्स कर दें।

इसके बाद गूंदा हुआ आटा लें और उसे एक बार फिर से गूंद लें। इसके बाद आटे की छोटी-छोटी लोइयां तैयार कर लें। इसके बाद पूड़ी के आकार में लोइयों को बेल लें। इसे अब गुजिया वाले सांचे में रखें और इसमें तैयार की गई फिलिंग्स को भरें।

और पढ़िए –Skin Care TIPS: रात में चेहरे पर लगाएं ये चीज…सोते-सोते गायब होंगे मुंहासे और धब्बे, आएगा सुपर निखार

इसके बाद सांचे को बंद करके किनारों को अच्छे सील कर दें। इसे ध्यान से करें जिससे गुजिया तलते समय फटे नहीं। इस तरह से सभी गुजिया तैयार कर लें और इन्हें किसी कपड़े की मदद से ढक्कते भी रहें।

इसके बाद गैस पर एक कढ़ाई रखें और उसमें तेल को अच्छे से गर्म कर लें। अब सभी गुजिया को डालकर सुनहरे रंग होने तक पका लें। इस तरह से गुलकंद की गुजिया बनकर तैयार हो जाएंगी। आप किसी एयर टाइट कंटेंनर में गुजिया को स्टोर कर सकते हैं।

और पढ़िए – लाइफस्टाइल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

First published on: Feb 26, 2023 03:25 PM
संबंधित खबरें
Exit mobile version