TrendingExit Poll 2024Aaj Ka MausamLok Sabha Election 2024T20 World Cup 2024UP Lok Sabha Election

---विज्ञापन---

Coconut Barfi: होली पर बनानी है मिठाई? नारियल बर्फी रेसिपी करें ट्राई

Coconut Barfi Recipe: इस बार 8 मार्च को होली का पर्व है और घरों में इसे लेकर तैयारियां शुरू हो गईं हैं। अलग-अलग तरह की मिठाईयां और पकवान बननें शुरू हो गए हैं। गुझिया, कचौड़ी, नमकीन और मिठाई बनाने के सिलसिला शुरू हो गया है। आप होली के अवसर पर आसानी से बन जानें वाली […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Mar 3, 2023 14:28
Share :

Coconut Barfi Recipe: इस बार 8 मार्च को होली का पर्व है और घरों में इसे लेकर तैयारियां शुरू हो गईं हैं। अलग-अलग तरह की मिठाईयां और पकवान बननें शुरू हो गए हैं। गुझिया, कचौड़ी, नमकीन और मिठाई बनाने के सिलसिला शुरू हो गया है।

आप होली के अवसर पर आसानी से बन जानें वाली नारियल की बर्फी (Nariyal ki Barfi) तैयार कर सकते हैं। ये स्वाद में जितनी टेस्टी होती है उतनी ही बनाने में आसान भी है। आइए नारियल बर्फी की रेसिपी (Coconut Barfi Recipe) जानते हैं।

Coconut Barfi Ingredients in Hindi

  • 1 कप- दूध
  • 100 ग्राम- मिल्क पाउडर
  • 250 ग्राम- नारियल का बुरादा
  • 100 ग्राम- पिसी हुई चीनी
  • 1/4 चम्मच- हरी इलायची पाउडर
  • 1 चम्मच- कटा हुआ पिस्ता एक

और पढ़िएHair care TIPS: स्कैल्प की गंदगी हटा देगा ये तेल…बालों को बनाएगा मजबूत-घना…टूटने से भी बचाएगा

How to make Coconut Barfi Recipe in Hindi

  1. सबसे पहले नारियल का बुरादा लें और उसे मिक्सी जार में ग्राइंड कर लें।
  2. दूसरी तरफ गैस पर कढ़ाही रखें और उसमें दूध डालें।
  3. इसमें अब पिसी चीनी को मिक्स करके मध्यम आंच में गाढ़ा होने तक पकाएं।
  4. अब मिल्क पाउडर, नारियल का बुरादा और इलायची पाउडर मिक्स कर दें।
  5. इन सबको करीब 3 मिनट तक लगातार चलाते हुए पका लें।

बर्फी बनाने के लिए एक प्लेट पर बटर पेपर बिछा लें। इसमें तैयार हुआ मिक्सचर फैलाते हुए डाल दें। चम्मच की मदद से मिश्रण को दबाकर एक जैसा करते हुए चिकना कर दें। इसके बाद ऊपर से कटे हुए पिस्ता-बादाम भी डालकर प्रेस कर दें। फ्रिज में इसे ठंडा होने के लिए रख दें और चाकू की मदद से छोटे-छोटे चाकौर शेप में काट कर लें। इस तरह से स्वादिष्ट नारियल की बर्फी बनकर तैयार हो जाएगी।

और पढ़िएलाइफस्टाइल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

 

First published on: Mar 03, 2023 07:47 AM
संबंधित खबरें
Exit mobile version