TrendingRam NavamiSurya Tilak Ceremonylok sabha election 2024IPL 2024UP Lok Sabha ElectionNews24PrimeBihar Lok Sabha Election

---विज्ञापन---

Cause of Dandruff In Hair: इन 5 गलतियों से बालों में भर जाते हैं डैंड्रफ, कहीं आप तो नहीं कर रहे….

Cause of Dandruff In Hair: आज-कल डैंड्रफ का होना बहुत ही आम सी परेशानी हन गया है। बढ़ते प्रदूषण के कारण आपके स्कैल्प पर गंदगी जम जाती है और यह आपके बालों में इस कदर रम जाती हैं कि जाने का नाम ही नहीं लेती। इसलिए आपके बालों का ध्यान रखने के लिए कहा जाता […]

Edited By : Nancy Tomar | Updated: Feb 27, 2023 12:07
Share :
Cause of Dandruff In Hair

Cause of Dandruff In Hair: आज-कल डैंड्रफ का होना बहुत ही आम सी परेशानी हन गया है। बढ़ते प्रदूषण के कारण आपके स्कैल्प पर गंदगी जम जाती है और यह आपके बालों में इस कदर रम जाती हैं कि जाने का नाम ही नहीं लेती।

इसलिए आपके बालों का ध्यान रखने के लिए कहा जाता है। लेकिन बालों में डैंड्रफ की समस्या के कारण कुछ और भी हो सकते हैं, तो चलिए जान लेते हैं कि कारणों से डैंड्रफ की समस्या होती है।

और पढ़िए –Oats Upma Recipe: मिनटों में बनाएं हेल्दी ओट्स उपमा रेसिपी, जानें विधि

इन कारणों से होता है डैंड्रफ

1. तेलीय बाल

ऑयली स्कैल्प में भी डैंड्रफ की समस्या होती है। इससे आपकी स्कैल्प चिपचिपी रहती है और आपके बालों में गंदगी रम जाती है। जिससे आपको हेयर फॉल और डैंड्रफ की समस्या परेशान करती है। इसलिए आपको ज्यादा तले भुने खाने से परहेज करना चाहिए।

2. थायराइड की समस्या से बढ़ सकता है डैंड्रफ

जिन लोगों को थायराइड की समस्या होती है, उनकी स्कैल्प भी ड्राई रहती है। इससे भी आपके बाल टूटने और झड़ने लगते हैं। इसलिए ये भी डैंड्रफ की परेशानी का कारण हो सकता है।

3. ज्यादा गर्म पानी का उपयोग

कुछ लोग हर मौसम में ज्यादा गर्म पानी का प्रयोग करते है। साथ ही ज्यादा गर्म पानी से बालों को धोते है, जो स्कैल्प से सारी नमी सोख लेता है। इसके कारण भी डैंड्रफ की समस्या का सामना करना पड़ता है। इसलिए ज्यादा गरम पानी का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए।

4. हार्ड शैंपू इस्तेमाल करना

कुछ लोग बहुत ज्यादा हार्ड और कैमिकल से भरपूर शैंपू से बालों को धोते हैं। जिससे आपका स्कैल्प बहुत बुरे तरीके से खराब हो सकता है। साथ ही इससे डैंड्रफ की समस्या भी पैदा हो जाती है। इसलिए आपको इसका भी ध्यान रखना चाहिए कि आप किस तरह का शैम्पू लगा रहे हैं।

और पढ़िए –Skin Care TIPS: रात में चेहरे पर लगाएं ये चीज…सोते-सोते गायब होंगे मुंहासे और धब्बे, आएगा सुपर निखार

Disclaimer: संबंधित लेख पाठक की जानकारी और जागरूकता बढ़ाने के लिए है। न्यूज24 इस लेख में प्रदत्त जानकारी और सूचना को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि इसके बारे में चिकित्सीय सलाह जरूर लें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।

और पढ़िए – लाइफस्टाइल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

First published on: Feb 26, 2023 03:51 PM

---विज्ञापन---

संबंधित खबरें
Exit mobile version