महाराजगंज विधानसभा सीट से विधायक कौन चुना जाएगा इसका फैसला बस कुछ ही देर में सामने आ जाएगा। इस सीट पर RJD के विशाल जायसवाल और JDU से हेम नारायण साह उमीदवार हैं.
वोटों की गिनती हुई शुरू हो चुकी है पोस्टल बैलेल्ट का पहला रुझान आने वाला है.
---विज्ञापन---

Maharaj Ganj Election Result 2025 Live Update: महाराजगंज विधानसभा सीट से विधायक कौन चुना जाएगा इसका फैसला बस कुछ ही देर में सामने आ जाएगा. महाराजगंज सीट पर 2025 के बिहार विधानसभी चुनाव में 6 नवंबर को पहले फेज में मतदान हुआ था. थोड़ी देर में मतगणना शुरू होने वाली है. इस सीट पर RJD के विशाल जायसवाल और JDU से हेम नारायण साह उमीदवार हैं. थोड़ी देर में रुझान आने शुरू हो जाएंगे और शाम तक ये स्पष्ट हो जाएगा कि महाराजगंज सीट की जीत किसकी किसमत में है.
महाराजगंज सीट पर इस बार मुकाबला काफी दिलचस्प बना हुआ था जहां से राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने विशाल जायसवाल को उम्मीदवार बनाया, जबकि जनता दल यूनाइटेड (JDU) ने हेम नारायण साह को मैदान में उतारा दोनों की प्रत्याशी अपनी किस्मत अजमा रहे हैं. वही जन स्वराज ने सुनील रे को टिकिट दिया था. बता दें विशाल जायसवाल (RJD) स्थानीय स्तर पर युवाओं और व्यापारिक समुदाय के बीच काफी अच्छी पकड़ रखते हैं वहीं, हेम नारायण साह (JDU) को क्षेत्र में विकास कार्यों और नीतीश कुमार के जनाधार का फायदा मिलने की उम्मीद है.
| उम्मीदवार का नाम | पार्टी का नाम | कितने मिले वोट |
| विजय शंकर दुबे | INC | 48,825 |
| हेम नारायण साह | JD(U) | 46,849 |
2020 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के विजय शंकर दुबे ने जदयू के हेम नारायण साह को 1,638 वोटों के अंतर से हराकर महाराजगंज सीट पर कब्जा किया था. वही विजय शंकर दुबे को 48,825 वोट मिले थे, जबकि हेम नारायण साह को 46,849 वोट प्राप्त हुए थे इस जीत ने कांग्रेस की इस क्षेत्र में पकड़ को और मजबूत किया था
| उम्मीदवार का नाम | पार्टी का नाम | कितने मिले वोट |
| हेम नारायण साह | JD(U) | 68,459 |
| कुमार देव रंजन सिंह | BJP | 48,167 |
2015 के चुनाव में जदयू के हेम नारायण साह ने हेम नारायण साह JD(U) ने 68,459 से जीत हासिल की थी. दूसरी तरफ कुमार देव रंजन सिंह BJP को 48,167 वोट मिले थे. जिसके चलते हेम नारायण साह के सर जीत का ताज सजा था.
यहां पड़े सभी 243 सीटों के नतीजे- NDA(100) MGB (71) | Bihar Election Result 2025 LIVE Updates: रुझानों में NDA का आकंड़ा 100 के पार, MGB 71 सीटों पर आगे
महाराजगंज विधानसभा सीट से विधायक कौन चुना जाएगा इसका फैसला बस कुछ ही देर में सामने आ जाएगा। इस सीट पर RJD के विशाल जायसवाल और JDU से हेम नारायण साह उमीदवार हैं.
वोटों की गिनती हुई शुरू हो चुकी है पोस्टल बैलेल्ट का पहला रुझान आने वाला है.
न्यूज 24 पर पढ़ें ताजा खबर, राष्ट्रीय समाचार (National News), खेल, मनोरंजन, धर्म, लाइफ़स्टाइल, हेल्थ, शिक्षा से जुड़ी हर खबर। ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट अपडेट के लिए News 24 App डाउनलोड कर अपना अनुभव शानदार बनाएं।