---विज्ञापन---

ताजा खबर
live

Maharaj Ganj Election Result 2025 LIVE Update: महाराजगंज सीट पर कांटे की टक्कर RJD और JDU के बीच सियासी मुकाबला, थोड़ी ही देर में आएंगे नतीजे

Maharaj Ganj Election Result 2025 Live Update: बिहार की महाराजगंज विधानसभा सीट से अगला विधायक कौन होगा, इसका फैसला कुछ ही देर में सामने आएगा. बिहार की सभी सीटों पर 14 नवम्बर यानी आज के दिन मतगणना हो रही है. जिसके चलते जल्द ही नतीजे सामने होंगे.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : News24 हिंदी Updated: Nov 14, 2025 10:14
Maharaj Ganj Vidhan Sabha
बिहार चुनाव 2025. Image Source Social Media

Maharaj Ganj Election Result 2025 Live Update: महाराजगंज विधानसभा सीट से विधायक कौन चुना जाएगा इसका फैसला बस कुछ ही देर में सामने आ जाएगा. महाराजगंज सीट पर 2025 के बिहार विधानसभी चुनाव में 6 नवंबर को पहले फेज में मतदान हुआ था. थोड़ी देर में मतगणना शुरू होने वाली है. इस सीट पर RJD के विशाल जायसवाल और JDU से हेम नारायण साह उमीदवार हैं. थोड़ी देर में रुझान आने शुरू हो जाएंगे और शाम तक ये स्पष्ट हो जाएगा कि महाराजगंज सीट की जीत किसकी किसमत में है.

महाराजगंज विधानसभा सीट से उम्मीदवार कौन हैं?

महाराजगंज सीट पर इस बार मुकाबला काफी दिलचस्प बना हुआ था जहां से राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने विशाल जायसवाल को उम्मीदवार बनाया, जबकि जनता दल यूनाइटेड (JDU) ने हेम नारायण साह को मैदान में उतारा दोनों की प्रत्याशी अपनी किस्मत अजमा रहे हैं. वही जन स्वराज ने सुनील रे को टिकिट दिया था. बता दें विशाल जायसवाल (RJD) स्थानीय स्तर पर युवाओं और व्यापारिक समुदाय के बीच काफी अच्छी पकड़ रखते हैं वहीं, हेम नारायण साह (JDU) को क्षेत्र में विकास कार्यों और नीतीश कुमार के जनाधार का फायदा मिलने की उम्मीद है.

---विज्ञापन---

2020 में क्या थे नतीजे ?

उम्मीदवार का नामपार्टी का नामकितने मिले वोट
विजय शंकर दुबेINC48,825
हेम नारायण साहJD(U)46,849

2020 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के विजय शंकर दुबे ने जदयू के हेम नारायण साह को 1,638 वोटों के अंतर से हराकर महाराजगंज सीट पर कब्जा किया था. वही विजय शंकर दुबे को 48,825 वोट मिले थे, जबकि हेम नारायण साह को 46,849 वोट प्राप्त हुए थे इस जीत ने कांग्रेस की इस क्षेत्र में पकड़ को और मजबूत किया था

2015 में क्या थे नतीजे ?

उम्मीदवार का नामपार्टी का नामकितने मिले वोट
हेम नारायण साहJD(U)68,459
कुमार देव रंजन सिंहBJP48,167

2015 के चुनाव में जदयू के हेम नारायण साह ने हेम नारायण साह JD(U) ने 68,459 से जीत हासिल की थी. दूसरी तरफ कुमार देव रंजन सिंह BJP को 48,167 वोट मिले थे. जिसके चलते हेम नारायण साह के सर जीत का ताज सजा था.

---विज्ञापन---

यहां पड़े सभी 243 सीटों के नतीजे- NDA(100) MGB (71) | Bihar Election Result 2025 LIVE Updates: रुझानों में NDA का आकंड़ा 100 के पार, MGB 71 सीटों पर आगे

08:13 (IST) 14 Nov 2025
Maharaj Ganj Election Result 2025 LIVE Update: महाराजगंज सीट पर कांटे की टक्कर RJD और JDU के बीच सियासी मुकाबला, थोड़ी ही देर में आएंगे नतीजे

महाराजगंज विधानसभा सीट से विधायक कौन चुना जाएगा इसका फैसला बस कुछ ही देर में सामने आ जाएगा। इस सीट पर RJD के विशाल जायसवाल और JDU से हेम नारायण साह उमीदवार हैं.

वोटों की गिनती हुई शुरू हो चुकी है पोस्टल बैलेल्ट का पहला रुझान आने वाला है.

First published on: Nov 14, 2025 07:03 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.