---विज्ञापन---

ताजा खबर
live

Kishanganj Election Result 2025 LIVE: किशनगंज सीट पर INC के मोहम्मद कमरुल होदा और BJP की स्वीटी सिंह के बीच टक्कर, मतगणना शुरू

Kishanganj Election Result 2025 LIVE: बिहार की किशनगंज विधानसभा सीट पर आज यह तय हो जाएगा कि कौन इस सीट पर विधायक बनेगा. आज चुनावी नतीजों का दिन है और मतगणना शुरू हो गई है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Versha Singh Updated: Nov 14, 2025 09:44

Kishanganj Election Result 2025 LIVE: बिहार की किशनगंज विधानसभा सीट पर आज यह तय हो जाएगा कि कौन इस सीट पर विधायक बनेगा. आज बिहार चुनाव के नतीजों का दिन है. मतगणना शुरू हो गई है. इस सीट पर कांग्रेस ने मोहम्मद कमरुल होदा और भाजपा की स्वीटी सिंह चुनावी मैदान में थे. वहीं, साल 2020 के विधानसभा चुनाव में किशनगंज सीट पर INC के कैंडिडेट इजहारुल हुसैन ने 60599 वोट हासिल कर जीत हासिल की थी. उन्होंने BJP प्रत्याशी स्वीटी सिंह को हराया था, जिनके हिस्से 59378 वोट आए थे.

यहां पढ़ें बिहार की 243 सीटों के नतीजे

---विज्ञापन---

इस बार कौन हैं प्रत्याशी?

किशनगंज सीट पर इस बार कांग्रेस ने मोहम्मद कमरुल होदा को टिकट दिया है. होदा 2019 में हुए उपचुनाव में यहां से एआईएमआईएम के टिकट पर जीते दर्ज कर चुके हैं. वहीं, भाजपा के टिकट पर स्वीटी सिंह एक बार फिर से मैदान में हैं. वहीं, एआईएमआईएम के टिकट पर शम्स आगाज चुनाव लड़ रहे हैं. किशनगंज विधानसभा सीट पर दूसरे चरण में 11 नवंबर को मतदान है.

यहां पढ़ें: ECI Bihar Chunav Result 2025 LIVE Updates

---विज्ञापन---

कब कौन जीता

1952 के चुनाव में कांग्रेस के कमलेश्वरी प्रसाद यादव को जीत मिली. 1957 में कांग्रेस के अब्दुल हयात को जीत मिली. 1962 में स्वतंत्र पार्टी के मोहम्मद हुसैन आजाद जीत गए. 1967 में प्रजा सोशलिस्ट पार्टी की एलएल कपूर को जीत मिली. 1969, 1972, 1977 में लगातार कांग्रेस के रफीक आलम ने जीत दर्ज की. 1980 में जनता पार्टी के मो. मुश्ताक को जीत मिली. 1985 में लोकदल के मो. मुश्ताक को जीत मिली. 1990 में मोहम्मद मुश्ताक ने जीत की हैट्रिक लगाई. मुश्ताक इस बार जनता दल के टिकट पर जीते. 1995 में कांग्रेस के रफीक आलम ने किशनगंज सीट से चौथी बार जीत दर्ज की. 2000 में राजद के तस्लीमुद्दीन को जीत मिली. 2005 में राजद के अख्तरुल ईमान को जीत मिली. 2010, 2015 में कांग्रेस के मोहम्मद जावेद यहां से जीते. 2019 के उपचुनाव में एआईएमआईएम के कमरुल होदा जीते. 2020 में कांग्रेस के इजहारुल हुसैन यहां से जीते.

किशनगंज विधानसभा सीट से 2020 के चुनावी आंकड़े

उम्मीदवार का नामपार्टी का नामकितने वोट मिले
INCइजहारुल हुसैन61,078
BJPस्वीटी सिंह59,697
AIMIMकमरुल होदा41,904

किशनगंज विधानसभा सीट से 2015 के चुनावी आंकड़े

उम्मीदवार का नामपार्टी का नामकितने वोट मिले
डॉ. मोहम्मद जावेदINC66,522
स्वीटी सिंहBJP57,913
तसीरुद्दीनAIMIM16,440

09:03 (IST) 14 Nov 2025
Kishanganj Election Result 2025 LIVE: किशनगंज विधानसभा चुनाव 2020 के नतीजे

2020 के विधानसभा चुनाव में किशनगंज सीट पर INC के कैंडिडेट इजहारुल हुसैन ने 60599 वोट हासिल कर जीत हासिल की थी. उन्होंने BJP प्रत्याशी स्वीटी सिंह को हराया था, जिनके हिस्से 59378 वोट आए थे.

09:02 (IST) 14 Nov 2025
Kishanganj Election Result 2025 LIVE: किशनगंज सीट पर INC के मोहम्मद कमरुल होदा और BJP की स्वीटी सिंह के बीच टक्कर

बिहार की किशनगंज विधानसभा सीट पर आज यह तय हो जाएगा कि कौन इस सीट पर विधायक बनेगा. आज बिहार चुनाव के नतीजों का दिन है. मतगणना शुरू हो गई है. इस सीट पर कांग्रेस ने मोहम्मद कमरुल होदा और भाजपा की स्वीटी सिंह चुनावी मैदान में थे. ऐसे में आज इस सीट की किस्मत का भी फैसला हो जाएगा

First published on: Nov 14, 2025 06:52 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.