---विज्ञापन---

Chhattisgarh: छात्रहित में CM भूपेश का बड़ा फैसला, स्कूलों के लिए 500 करोड़ रुपए की दी स्वीकृति

रायपुर: छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्कूली छात्रों के हित में बड़ा फैसला लिया है। सीएम बघेल ने स्कूल के भवनों की मरम्मत और रखरखाव के लिए 500 करोड़ रुपए स्वीकृत किए हैं। साथ ही मुख्य सचिव को बारिश का मौसम समाप्त होते ही शालाओं की मरम्मत का कार्य तत्काल प्रारंभ कराने के निर्देश […]

Edited By : Yashodhan Sharma | Updated: Apr 18, 2024 19:30
Share :
भूपेश बघेल
भूपेश बघेल

रायपुर: छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्कूली छात्रों के हित में बड़ा फैसला लिया है। सीएम बघेल ने स्कूल के भवनों की मरम्मत और रखरखाव के लिए 500 करोड़ रुपए स्वीकृत किए हैं। साथ ही मुख्य सचिव को बारिश का मौसम समाप्त होते ही शालाओं की मरम्मत का कार्य तत्काल प्रारंभ कराने के निर्देश दिए हैं।

सीएम बघेल ने मुख्य सचिव को दिए गए निर्देशों में कहा है कि, प्रदेशव्यापी भेंट-मुलाकात अभियान के दौरान ग्रामीणों, जनप्रतिनिधियों तथा मीडिया प्रतिनिधियों से शाला भवनों की दशा के बारे में जानकारी मिली थी। लंबे समय से शाला भवनों की मरम्मत के लिए पर्याप्त राशि का प्रावधान ना होने से मरम्मत का कार्य नहीं हो सका, इससे छात्रों की पढ़ाई में बाधा उत्पन्न हो रही थी।

मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव को निर्देश दिए हैं कि, आगामी शालेय सत्र (जून 2023) आरंभ होने के पहले शालाओं की मरम्मत और रखरखाव के लिए कम से कम 500 करोड़ रुपये (पांच सौ करोड़ रुपये) का प्रावधान किया जाए।

(www.thisnation.com)

First published on: Aug 29, 2022 05:56 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें