---विज्ञापन---

ताजा खबर
live

Goriakothi Election Result 2025 LIVE: गोरियाकोठी में फिर खिलेगा कमल या बदल जाएगा समीकरण? आज होगा फैसला, थोड़ी ही देर में पहला रुझान

Goriakothi Election Result 2025 LIVE Update: बिहार की गोरियाकोठी विधानसभा सीट से अगला विधायक कौन होगा, इसका फैसला कुछ ही देर में सामने आएगा. बिहार की सभी सीटों पर 14 नवम्बर यानी आज के दिन मतगणना हो रही है. जल्द ही नतीजे सामने होंगे.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : News24 हिंदी Updated: Nov 14, 2025 09:10
Goreakothi Election Result
बिहार चुनाव 2025. Image Source Social Media

Goriakothi Election Result 2025 LIVE Update: गोरियाकोठी विधानसभा सीट से विधायक कौन चुना जाएगा इसका फैसला बस कुछ ही देर में सामने आ जाएगा. गोरियाकोठी सीट पर 2025 के बिहार विधानसभी चुनाव में 6 नवंबर को पहले फेज में मतदान हुआ था. थोड़ी देर में मतगणना शुरू होने वाली है. इस सीट पर RJD के अनवरुल हक़ अंसारी और BJP- श्री देवेश कांत सिंह उमीदवार हैं . थोड़ी देर में रुझान आने शुरू हो जाएंगे और शाम तक ये स्पष्ट हो जाएगा कि गोरियाकोठी सीट की जीत किसकी किसमत में है.

गोरियाकोठी विधानसभा सीट से उम्मीदवार कौन हैं?

गोरियाकोठी सीट पर इस बार मुकाबला काफी दिलचस्प बना हुआ था जहां से राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने अनवरुल हक़ अंसारी को उम्मीदवार बनाया, जबकि BJP- श्री देवेश कांत सिंह ने हेम नारायण साह को मैदान में उतारा दोनों की प्रत्याशी अपनी किस्मत अजमा रहे हैं. अब देखना ये होगा कि किसका पल्ला भारी होता है साथ ही किसके खाते में जीत आती है.

---विज्ञापन---

2020 में क्या थे नतीजे ?

उम्मीदवार का नामपार्टी का नामकितने मिले वोट
सत्यदेव प्रसाद सिंहRJD70,965
देवेश कांत सिंहBJP63,314

2020 के विधानसभा चुनाव में RJD के सत्यदेव प्रसाद सिंह को 70,965 मिले थे. वही BJP के देवेश कांत सिंह को 63,314 मिले थे. जिसके मुताबिक सत्यदेव प्रसाद सिंह ने 2020 में जीत हासिल की थी.

2015 में क्या थे नतीजे ?

उम्मीदवार का नामपार्टी का नामकितने मिले वोट
देवेश कांत सिंहBJP87,368
नूतन देवीRJD75,477

2015 के चुनाव में BJP के देवेश कांत सिंह को 87,368 मिले थे. वही RJD के नूतन देवी को 75,477 वोट मिले थे. जिसके चलते BJP ने जीत का झंडा लहराया था.

---विज्ञापन---

यहां पड़े सभी 243 सीटों के नतीजे- NDA(100) MGB (71) | Bihar Election Result 2025 LIVE Updates: रुझानों में NDA का आकंड़ा 100 के पार, MGB 71 सीटों पर आगे

08:05 (IST) 14 Nov 2025
Goriakothi Election Result 2025 LIVE: गोरियाकोठी में फिर खिलेगा कमल या बदल जाएगा समीकरण? आज होगा फैसला, थोड़ी ही देर में पहला रुझान

गोरियाकोठी विधानसभा सीट से विधायक कौन चुना जाएगा इसका फैसला बस कुछ ही देर में सामने आ जाएगा। बस कुछ ही देर में आएगा पहला रुझान गोयरियाकोठी सीट पर मतणना शुरू हो चुकी है. बस कुछ ही देर में दिखेगा किसके सिर सजा है जीत का ताज

First published on: Nov 14, 2025 07:00 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.