---विज्ञापन---

Google Street View की मदद से घर बैठे 360 डिग्री के साथ देख सकेंगे दुनिया की कोई भी सड़कें या गलियां!

Google Street View: भारत में गूगल ने अपना स्ट्रीट व्यू फीचर पेश कर दिया है। इसके जरिए यूजर किसी भी रास्ते का 360 डिग्री व्यू देख सकते हैं। इस फीचर की मदद से आप किसी भी जगह का व्यू आसानी से घर बैठे देख सकते हैं। आप चाहें तो घर बैठे-बैठे किसी भी मॉल या […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Aug 2, 2022 12:14
Share :

Google Street View: भारत में गूगल ने अपना स्ट्रीट व्यू फीचर पेश कर दिया है। इसके जरिए यूजर किसी भी रास्ते का 360 डिग्री व्यू देख सकते हैं। इस फीचर की मदद से आप किसी भी जगह का व्यू आसानी से घर बैठे देख सकते हैं। आप चाहें तो घर बैठे-बैठे किसी भी मॉल या रेस्टोरेंज का वर्चुअल अनुभव ले सकते हैं।

दुनियाभर की प्रसिद्ध जगहों को गूगल के स्ट्रीट व्यू की मदद से एक्सप्लोर किया जा सकता है। इसके जरिए संग्रहालयों, रेस्टोरेंट, परफ़ॉर्म करने की जगहों और छोटे कारोबारों तक पहुंचा जा सकता है। इस फीचर को यूज करने के लिए स्ट्रीट व्यू, स्ट्रीट व्यू गैलरी या गूगल मैप्स ऐप्लीकेशन का चयन कर सकते हैं। आइए जानते हैं कि आप इसका इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं।

और पढ़िए – आ रहा है Redmi का 50MP कैमरे वाला सस्ता स्मार्टफोन, जानिए फीचर्स और कीमत

 

गूगल स्ट्रीट व्यू का कैसे करें इस्तेमाल

गूगल का स्ट्रीट व्यू फीचर का इस्तेमाल आप गूगल मैप कर सकते हैं। इसके लिए आप अपने Android फोन, iPhone और iPad आदि पर ऐप को ओपन कर सकते हैं। यहां पर ‘स्ट्रीट व्यू’ की फ़ोटो देखी जा सकती है। इस ऐप पर किसी भी जगह को सर्च कर सकते हैं, साथ ही पिन भी कर सकते हैं। इसके जरिए जगह के मार्कर पर टैप कर सकते हैं या फिर ‘स्ट्रीट व्यू’ लेयर का यूज भी कर सकते हैं।

कैसे किसी जगह को खोजें या पिन लगाएं?

  • अपने फोन में Google Maps को ओपन करें।
  • अब मैप पर किसी जगह को खोजें।
  • पिन करने के लिए जगह को दबाकर रखें।
  • इसके बाद नीचे की ओर जगह का नाम या पता होगा उस पर टैप करें।
  • इसके बाद स्क्रोल करें और “स्ट्रीट व्यू” लेबल वाली फोटो का चयन करें।
  • अब स्ट्रीट व्यू आइकॉन 360 डिग्री फोटो वाला थंबनेल चुनें।
  • इसके बाद वापस जाने पर टैप करें, ये ऑप्शन ऊपर में बाईं ओर होगा।

कैसे करें जगह मार्कर पर टैप

  • Google Maps को ओपन करने के बाद जगह मार्कर पर टैप करें।
  • नीचे की ओर जगह का नाम या पता होगा उस पर टैप करें।
  • इसके बाद स्क्रोल करके “स्ट्रीट व्यू” लेबल वाली फोटो को सिलेक्ट करें।
  • अब स्ट्रीट व्यू आइकॉन 360 डिग्री पोटो वाला थंबनेल को चुन लें।
  • इसके बाद वापस पर टैप कर लें।

कैसे करें ‘स्ट्रीट व्यू’ लेयर का यूज?

  • गूगल मैप्स को ओपन करें।
  • ऊपर लेयर लेयर या स्ट्रीट व्यू के ऑप्शन पर टैप करें।
  • मैप पर दिख रही नीली लाइन ‘स्ट्रीट व्यू’ का कवरेज शो करती है।
  • स्ट्रीट व्यू के लिए किसी भी नीली लाइन पर टैप कर लें।

और पढ़िए – 2000 रुपये से कम में खरीद सकते हैं ये टॉप 5 Phones, जानिए

आपको बता दें कि आप स्ट्रीट व्यू की समस्या की शिकायत भी कर सकते हैं। कोई भी इमेज अगर आपत्तिजनक लग रही है या आपको लगता है उसे सेंसर किए जाने की जरूरत है तो आप शिकायत कर सकते हैं। इसके लिए इमेंज सर्च करें। इसके बाद समस्या की शिकायत करने पर क्लिक करें। इसके बाद समस्या चुनें और सबमिट पर क्लिक कर दें। इस तरह से गूगल आपकी शिकायत पर तुरंत समीक्षा करेगा।

 

और पढ़िए – गैजेट्स से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Click Here – News 24 APP अभी download करें

First published on: Jul 31, 2022 12:50 PM
संबंधित खबरें