---विज्ञापन---

ताजा खबर
live

Chiraia Election Result 2025 LIVE: 10 साल बाद आमने-सामने आए लाल बाबू और लक्ष्मी नारायण, BJP की हैट्रिक या काम आएगा RJD का दोबारा भरोसा?

Chiraia Election Result 2025 LIVE Updates: चिरैया विधासभा सीट पर आज परिणाम (Bihar Chunav Result 2025) आ जाएगा। बीजेपी ने यहां से लाल बाबू प्रसाद गुप्ता को उम्मीदवार बनाया है। वहीं आरजेडी ने लक्ष्मी प्रसाद नारायण को टिकट दिया है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Raghav Tiwari Updated: Nov 14, 2025 09:13
चिरैया विधानसभा सीट

Chiraia Election Result 2025 LIVE Updates: चिरैया की जनता को आज 8 बजे अपना नया प्रतिनिधि मिलेगा जो विधानसभा में उनकी समस्यों पर चर्चा करेगा। चिरैया पर इस बार लड़ाई काफी खास होने वाली है। पिछले दो विधानसभा चुनावों में लगातार यह सीट बीजेपी के खाते में आ रही है लेकिन जीत का अंतर बेहद कम रह रहा है। यही वजह है कि आरजेडी इस सीट पर पूरा फोकस किए हैं। आरजेडी ने साल 2015 के चुनाव में लक्ष्मी प्रसाद नारायण को टिकट दिया था लेकिन वह कम अंतर से चुनाव हार गए। बदलाव करते हुए 2020 में आरजेडी ने अच्छे लाल प्रसाद को उम्मीदवार बनाया लेकिन वह ज्यादा अंतर से चुनाव हार गए। इस बार फिर आरजेडी ने अपने पुराने साथी लक्ष्मी प्रसाद नारायण को टिकट देकर मैदान में उतारा है। इस बार देखना है कि आरजेडी अपने प्रयोग में कामयाब हो पाएगी या चिरैया की जनता लाल बाबू प्रसाद पर ही भरोसा रखेगी।

यहां पड़े सभी 243 सीटों के नतीजे

---विज्ञापन---

इस बार के प्रत्याशी

हर बार की तरह की चिरैया सीट का बंटवारा हुआ है। एनडीए गठबंधन में यह सीट बीजेपी के खाते में गई है। वहीं महागठबंधन में यह सीट आरजेडी के खाते में गई है। बीजेपी ने अपने सिटिंग विधायक लाल बाबू प्रसाद पर भरोस जताते हुए उन्हीं को टिकट दिया है। वहीं आरजेडी ने प्रत्याशी बदलने का प्रयोग किया है। आरजेडी ने साल 2015 के प्रत्याशी लक्ष्मी प्रसाद नारायण को फिर से चुनाव मैदान में उतारा है।

साल 2020 के परिणाम

साल 2020 की बात करें तो बीजेपी की लाल प्रसाद गुप्ता को 62,904 वोट मिले थे। वहीं लंबा फांसला रखते हुए आरजेडी के अच्छे लाल प्रसाद महज 46,030 वोटों पर सिमट गए। वहीं साल 2015 में मुकाबला काफी दिलचस्प था।

---विज्ञापन---
प्रत्याशीपार्टीवोट
लाल प्रसाद गुप्ताबीजेपी62,904 (जीत)
अच्छे लाल प्रसादआरजेडी46,030 (हार)

साल 2015 के परिणाम

साल 2015 के चुनाव में भी बीजेपी के लाल बाबू प्रसाद को जीत मिली थी। उस समय उन्हें 62,904 वोट मिले थे। वहीं आरजेडी के लक्ष्मी नारायण प्रसाद यादव भले दूसरे नंबर पर रहे लेकिन हार-जीत का अंतर बेहद कम था। नारायण प्रसाद को 58,457 वोट मिले थे। इस बार का मुकाबला फिर इन्हीं दोनों में देखने को मिल रहा है।

प्रत्याशीपार्टीवोट
लाल बाबू प्रसादबीजेपी62,904 (जीत)
लक्ष्मी नारायण प्रसाद यादवआरजेडी58,457 (हार)

08:43 (IST) 14 Nov 2025
वोटों की काउंटिंग जारी

बिहार चुनाव की वोटों की काउंटिंग जारी है. डाक मतपत्र के बाद EVM के वोट गिने जाएंगे.

08:39 (IST) 14 Nov 2025
शुरू हुई मतगणना

बिहार चुनाव की मतगणना शुरू हो चुकी है और रुझान आना शुरू हो गए हैं.

07:29 (IST) 14 Nov 2025
चिरैया विधासभा सीट पर परिणाम 8 बजे

बीजेपी ने यहां से लाल बाबू प्रसाद गुप्ता को उम्मीदवार बनाया है। वहीं आरजेडी ने लक्ष्मी प्रसाद नारायण को टिकट दिया है।

First published on: Nov 14, 2025 07:27 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.