---विज्ञापन---

बिहार
live

Belhar Assembly Election Result 2025: जेडीयू के मनोज यादव ने फिर बनाई बढ़त, दोहरा सकते है इतिहास

Belhar Assembly Election Result 2025: बिहार के बांका जिले की बेलहर विधानसभा सीट इस बार एक बार फिर से दिलचस्प मुकाबले देखने को मिल सकता है. बेलहर विधान सभा सीट पर आज तय हो जाएगा कि बदलाव होगा या फिर से बीजेपी इस सीट पर फिर से अपनी जीत दर्ज करेगी.

Author Written By: praveen vikram Author Published By : sachin ahlawat Updated: Nov 14, 2025 12:09
Belhar Assembly chunav result, bihar chunav result,Belhar Assembly bihar chunav result 2025, Belhar Assembly eletion result, Belhar Assembly latest chunav news, Belhar Assembly chunav news, Manoj Yadav vs Ramdev Yadav, बिहार चुनाव 2025, बिहार चुनाव रिजल्ट, Belhar Assembly बिहार चुनाव, Manoj Yadav बिहार चुनाव
BELHAR

Belhar Assembly Election Result 2025: बिहार के बांका जिले की बेलसर विधानसभा सीट पर मनोज यादव बढ़त बनाए हुए है. जेडीयू के मनोज 10 हजार से ज्यादा वोटों से आगे चल रहे है. इस सीट पर दूसरे चरण में यानी 11 नवंबर को मतदान हुआ था. 2020 के विधानसभा चुनाव में जेडीयू के मनोज यादव ने 73,589 वोट हासिंल करके आरजेडी के रामदेव यादव को 2,473 वोटों के अंतर से हराया था. इस बार भी इस सीट पर इस बाद भी दोनों पार्टियों के बीच कड़ी टक्कर मानी जा रही है.

जदयू और राजद के बीच कड़ी टक्कर

1962 में बनी यह सीट बांका लोकसभा क्षेत्र का हिस्सा है. बेलहर विधान सभा सीट में बेलहर, फुल्लीडुमर और चांदन तीन प्रमुख प्रखंड शामिल हैं. 2025 में इस सीट पर जदयू और राजद के बीच कड़ी टक्कर है. जदयू ने मनोज यादव को टिकट दिया है, जबकि राजद ने चाणक्य प्रकाश रंजन को उम्मीदवार घोषित किया है. वहीं प्रशांत किशोर की पार्टी जन स्वराज पार्टी से बृज किशोर पंडित को मैदान में उतारा हैं. इस क्षेत्र का ना केवल राजनीतिक रूप से बल्कि सांस्कृतिक दृष्टि से भी बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है. इस क्षेत्र में हरिगढ़ और त्रिवेणी नदियों की उपस्थिति यहां की मिट्टी को खेती के लिए अनुकूल बनाती है. जिले के प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों में से एक बेलडीहा मोर स्थित दुर्गा मंदिर यहां की सांस्कृतिक पहचान है. सावन के महीने में सुल्तानगंज से देवघर तक जाने वाली कांवड़ यात्रा का 64 किलोमीटर लंबा हिस्सा बेलहर से होकर गुजरता है.

---विज्ञापन---

2020 के चुनाव नतीजे

2020 के विधानसभा चुनाव में JDU के मनोज यादव ने 73,589 वोट हासिंल करके RJD के रामदेव यादव को 2,473 वोटों के अंतर से हराया था. रामदेव यादव को इस चुनाव में 71,116 वोट मिले थे इससे पहले चार बार विधायक रह चुके हैं. वहीं, बांका से सांसद गिरधारी यादव भी बेलहर से दो बार विधायक रह चुके हैं. इस चुनाव में तीसरे नंबर पर बीएसपी के उम्मीदवार Brahmdev Ray को 6,127 वोट मिले थे

उम्मीदवार का नामपार्टी का नामकितने मिले वोट
मनोज यादवJDU73,589
रामदेव यादवRJD71,116

2015 के चुनाव नतीजे

2015 के विधान सभा चुनाव में इस सीट पर गिरधारी यादव ने 70,348 हासिंल करके बीजेपी के उम्मीदवार मनोज यादव को 16191 वोटो से हराया था. इस चुनाव में बीजेपी के उम्मीदवार मनोज यादव को कुल 54,157 वोट मिले थे. इसके अलावा इस विधान सभा पर 2015 के चुनाव में जेएमएम पार्टी के उम्मीदवार राजकिशोर प्रसाद उर्फ ​​पप्पू यादव 10,408 वोट पाकर तीसरे नंबर पर रहे थे.

---विज्ञापन---
उम्मीदवार का नामपार्टी का नामकितने मिले वोट
गिरधारी यादवRJD70,348
मनोज यादवBJP54,157

First published on: Nov 14, 2025 11:21 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.