Balrampur big accident: उत्तरप्रदेश के बलरामपुर से बड़ी खबर है. बिहार के सनौली से दिल्ली आ रही सवारियों से भरी बस के साथ देर रात बलरामपुर में भीषण हादसा हुआ. यात्रियों से भरी बस को ट्रक से भिड़ंत के बाद आग लग गई. हादसे में तीन यात्रियों ने मौके पर दम तोड़ दिया, जबकि घायल हुए 23 यात्रियों में पांच की हालत गंभीर है, जो बहराइच के मेडिकल कॉलेज में जिंदगी-मौत के बीच जूझ रहे हैं. घटना की सूचना मिलते ही तुरंत मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों ने राहत और बचाव कार्य शुरू करने के आदेश दिए. मरने वालों की पहचान नहीं हो पाई, घायलों की सूची जारी कर दी गई है, इनमें से ज्यादा नेपाल के रहने वाले हैं.
खबर अपडेट की जा रही है…










