---विज्ञापन---

Oukitel WP19: दुनिया की सबसे तगड़ी बैटरी वाला स्मार्टफोन लॉन्च, जानिए खासियत और कीमत

Oukitel WP19 Smartphone: दुनिया की सबसे बड़ी बैटरी वाला रग्ड स्मार्टफोन ओकीटेल बीपी19 (Oukitel WP19) स्मार्टफोन लॉन्च हो गया है। फोन में 21000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। इस फोन की खासियत है कि ओकीटेल WP19 को एक बार फुल चार्ज करने पर 7 दिनों तक इस्तेमाल किया जा सकता है। ये फोन ट्रैवलिंग […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Aug 25, 2022 11:43
Share :
Oukitel WP19, Oukitel WP19 Sale

Oukitel WP19 Smartphone: दुनिया की सबसे बड़ी बैटरी वाला रग्ड स्मार्टफोन ओकीटेल बीपी19 (Oukitel WP19) स्मार्टफोन लॉन्च हो गया है। फोन में 21000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। इस फोन की खासियत है कि ओकीटेल WP19 को एक बार फुल चार्ज करने पर 7 दिनों तक इस्तेमाल किया जा सकता है। ये फोन ट्रैवलिंग के दौरान काफी अच्छा साबित हो सकता है। आइए आपको Oukitel WP19 के बारे में बताते हैं।

अभी पढ़ें – Smartphone Battery Life Tips: नहीं आएगी कभी फोन की बैटरी में कोई परेशानी, बस अपना लें ये टिप्स

Oukitel WP19 Specifications

  • ओकीटेल बीपी19 में 6.79 FHD+ डिस्प्ले है।
  • इसकी डिस्प्ले 397 PPI और 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ है।
  • फोन में मीडियाटेक हेलियो G95 प्रोसेसर है।
  • फोन को IP69K, MIL-STD-810H और IP68 का सर्टिफिकेशन्स प्राप्त है।
  • इसमें फेस आईडी, फिंगरप्रिंट और एनएफसी गूगल पे जैसे फीचर्स हैं।
  • इसमें 8GB रैम और 256GB स्टोरेज दिया गया है।

Oukitel WP19 First Sale and Availability

अल्ट्रा स्ट्रांग और रग्ड स्मार्टफोन खरीदने के इच्छुक ओकीटेल बीपी19 को खरीद सकते हैं। इस फोन की पहली सेल शुरू हो चुकी है। AliExpress पर प्रीमियर सेल शुरू हो गई है जिसमें फोन को तगड़े छूट के साथ सेल किया जा रहा है। यहां से आप फोन $259.99 यानी करीब 21 हजार रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं। फोन पर मिलने वाली ये डील 26 अगस्त तक रहेगी।

Oukitel WP19 Battery

ओकीटेल बीपी19 में काफी बड़ी 21000mAh की बैटरी है, जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ है। केवल 3 घंटों में ये 0 से 80 फीसदी तक चार्ज हो सकता है। फोन में कई तरह के चार्जिंग फीचर्स हैं। इनमें से एक रिवर्स चार्जिंग फंक्शन है जिससे फोन मिनी पावर बैंक में बदला जा सकता है। कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्जिंग पर फोन का यूज 7 दिनों तक किया जा सकता है।

अभी पढ़ें कमाल का है ये छोटा सा डिवाइस! घर की दीवार बना देगा 200-inch का TV, जानिए…

Oukitel WP19 Camera

कैमरी की बात करें तो ओकीटेल बीपी19 में SAMSUNG का 64MP का मुख्य कैमरा और SONY IMX350 20MP नाइट विजन सेंसर है। इसके जरिए अंधेरे में भी बहुत अच्छी फोटोग्राफी हो सकेगी। वाइल्डलाइफ फोटग्राफी के लिए भी फोन का कैमरा बेस्ट बताया जा रहा है।

अभी पढ़ें – गैजेट्स से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Click Here – News 24 APP अभी download करें

First published on: Aug 24, 2022 09:23 AM
संबंधित खबरें