Trendingup board resultlok sabha election 2024IPL 2024UP Lok Sabha ElectionNews24PrimeBihar Lok Sabha Election

---विज्ञापन---

MP Teachers Recruitment: खुशखबरी! खत्म हुआ 4 साल का इंतजार, शिक्षकों के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुरू

MP Teachers Recruitment: प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड मध्यप्रदेश द्वारा आयोजित की गई शिक्षक पात्रता परीक्षा 2018 में चयनित उम्मीदवारों के लिए एक खुशखबरी सामने आई है। दरअसल 4 सालों से भर्ती का इंतजार कर रहे इन उम्मीदवारों के लिए स्कूल शिक्षा विभाग ने रिक्त पदों पर आवेदन शुरू कर दिए हैं। आदेश के मुताबिक आज से […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Sep 30, 2022 14:06
Share :
KVS PGT exam city slip

MP Teachers Recruitment: प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड मध्यप्रदेश द्वारा आयोजित की गई शिक्षक पात्रता परीक्षा 2018 में चयनित उम्मीदवारों के लिए एक खुशखबरी सामने आई है। दरअसल 4 सालों से भर्ती का इंतजार कर रहे इन उम्मीदवारों के लिए स्कूल शिक्षा विभाग ने रिक्त पदों पर आवेदन शुरू कर दिए हैं। आदेश के मुताबिक आज से सेकेंडरी स्कूलों के लिए टीचर्स की भर्ती प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। वहीं मिडिल स्कूल के लिए ये 6 अक्टूबर से शुरू होगी।

स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेश के मुताबिक प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड मध्यप्रदेश द्वारा आयोजित की गई शिक्षक पात्रता परीक्षा 2018 में चयनित उम्मीदवारों के लिए रिक्त पदों पर भर्तियां की जानी है। इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 30 सितंबर से शुरू हो रही है। आदेश में ये भी कहा गया है कि खाली पदों की संख्या और आरक्षण से संबंधित विस्तृत दिशा निर्देश जल्द ही एमपी ऑनलाइन पोर्टल पर प्रदर्शित किए जाएंगे।

ऐसे कर पाएंगे आवेदन

इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट https://t.co/9hUhllsmLE पर जाना होगा। आवेदन के लिए उम्मीदवारों को पहले रजिस्टर करना होगा और दस्तावेज भी जमा करने होंगे। इसके अलावा आवेदन के लिए शुल्क भी जमा करना होगा जिसे लेकर भी जल्द ही जानकारी जारी कर दी जाएगी। इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।

MP Teachers Recruitment : आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें

इतने पदों पर होगी भर्ती

बता दें कि इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से स्कूली शिक्षा विभाग के 7 हजार 429 और जनजातीय कार्य विभाग के 11 हजार 98 पदों पर भर्ती होनी है। इस तरह कुल 18 हजार 527 पदों पर भर्ती होने की संभावना है।

Watch: Madhya Pradesh में आज शुरु होगी शिक्षकों की भर्ती, MP TET 2018 में चयनित शिक्षक होंगे भर्ती

अभी पढ़ें – नौकरी से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

First published on: Sep 30, 2022 12:32 PM

---विज्ञापन---

संबंधित खबरें
Exit mobile version