TrendingHanuman JayantiMP Board Result 2024lok sabha election 2024IPL 2024UP Lok Sabha ElectionNews24PrimeBihar Lok Sabha Election

---विज्ञापन---

Budget 2023: जानें शिक्षा, रोजगार और कौशल विकास पर क्या हुईं बड़ी घोषणाएं?

Union Budget 2023-24: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को संसद में केंद्रीय बजट 2023 पेश किया, बजट में शिक्षा क्षेत्र, रोजगार, कौशल विकास और उद्यमिता प्रोत्साहन के लिए कई बड़ी एवं अहम घोषणाएं की गई है। सरकार अगले वर्ष के भीतर प्रधान मंत्री कौशल विकास योजना, PMKVY 4.0 लॉन्च करेगी, इसके तहत उद्योग 4,0 […]

Edited By : Niharika Gupta | Updated: Feb 1, 2023 14:55
Share :
Union Budget 2023

Union Budget 2023-24: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को संसद में केंद्रीय बजट 2023 पेश किया, बजट में शिक्षा क्षेत्र, रोजगार, कौशल विकास और उद्यमिता प्रोत्साहन के लिए कई बड़ी एवं अहम घोषणाएं की गई है।

सरकार अगले वर्ष के भीतर प्रधान मंत्री कौशल विकास योजना, PMKVY 4.0 लॉन्च करेगी, इसके तहत उद्योग 4,0 की जरूरतों के अनुरूप नए कौशल को बढ़ावा दिया जाएगा और युवाओं के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।

केंद्रीय वित्त मंत्री ने बजट घोषणा में कहा कि अगले 3 वर्षों में, सरकार आदिवासी छात्रों को समर्थन देने वाले 740 एकलव्य मॉडल स्कूलों के लिए 38,800 शिक्षकों और सहायक कर्मचारियों को नियुक्त करेगी। वित्त मंत्री ने कहा कि 2014 से स्थापित मौजूदा 157 मेडिकल कॉलेजों के साथ कोलोकेशन में 157 नए नर्सिंग कॉलेज स्थापित किए जाएंगे।

और पढ़िए – ICAI CA Foundation Result 2022: सीए फाउंडेशन दिसंबर रिजल्ट इस दिन हो सकता है जारी, इन स्टेप्स से चेक कर पाएंगे चेक

Budget 2023: एजुकेशन और जॉब्स पर जानें कुछ जरूरी पॉइंट्स

  • यूथ को स्किल ट्रेनिंग देने के लिए PMKVY 4.0 को लॉन्च किया जाएगा। AI, Robotics, Coding आदि की ट्रेनिंग दी जाएगी। 47 लाख युवाओं को 3 साल के लिए स्टाइपेंड मिलेगा।
  • वित्त मंत्री ने कहा कि 2014 से स्थापित मौजूदा 157 मेडिकल कॉलेजों के साथ सह-स्थान में 157 नए नर्सिंग कॉलेज स्थापित किए जाएंगे। सहयोगी अनुसंधान को प्रोत्साहित करने के लिए सार्वजनिक और निजी मेडिकल कॉलेज संकाय और निजी क्षेत्र की आरएंडडी टीमों द्वारा अनुसंधान के लिए आईसीएमआर प्रयोगशालाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। और नवीनता।
  • उन्होंने फार्मास्यूटिकल्स में अनुसंधान और नवाचार को बढ़ावा देने के लिए एक नए कार्यक्रम की भी घोषणा की। सरकार विशिष्ट प्राथमिकता वाले क्षेत्रों में अनुसंधान और विकास में निवेश करने के लिए उद्योग को भी प्रोत्साहित करेगी।

और पढ़िए –JNV Class 6 Admission 2023: NVS कक्षा 6 एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट बढ़ी, इस दिन तक कर पाएंगे अप्लाई

  • वित्त मंत्री ने कहा कि बच्चों और किशोरों के लिए एक राष्ट्रीय डिजिटल लाइब्रेरी की स्थापना की जाएगी, जो भौगोलिक, भाषाओं, शैलियों और स्तरों और उपकरण-अज्ञेय पहुंच में गुणवत्तापूर्ण पुस्तकों की उपलब्धता की सुविधा प्रदान करेगी।

और पढ़िए – शिक्षा से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

First published on: Feb 01, 2023 01:21 PM

---विज्ञापन---

संबंधित खबरें
Exit mobile version