---विज्ञापन---

BPSC 67th Prelims Result 2022: बीपीएससी 67वीं प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट इस दिन तक होगा जारी, जानें संभावित डेट

BPSC 67th Prelims exam: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) द्वारा आयोजित 67वीं प्रारंभिक परीक्षा शुक्रवार को राज्य में आयोजित हुई थी। राज्य के 1153 परीक्षा केंद्रों पर 6 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने दोबारा परीक्षा देने के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था। परीक्षा 30 सितंबर 2022 को दोपहर 12 बजे से दोपहर 2 बजे तक एक […]

Edited By : Niharika Gupta | Updated: Oct 3, 2022 13:39
Share :
BPSC 68th Prelims Result 2023
BPSC 68th Prelims Result 2023

BPSC 67th Prelims exam: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) द्वारा आयोजित 67वीं प्रारंभिक परीक्षा शुक्रवार को राज्य में आयोजित हुई थी। राज्य के 1153 परीक्षा केंद्रों पर 6 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने दोबारा परीक्षा देने के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था।

परीक्षा 30 सितंबर 2022 को दोपहर 12 बजे से दोपहर 2 बजे तक एक ही पाली में आयोजित की गई थी। बीपीएससी अधिकारियों ने कहा कि राज्य में करीब 4.75 लाख छात्रों ने परीक्षा दी। प्रीलिम्स का रिजल्ट 15 नवंबर तक आने की संभावना है।

परीक्षा के दौरान इन चीजों का रखा ध्यान

बीपीएससी के अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने कहा, “कोई अप्रिय घटना नहीं हुई और राज्य के सभी परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। परीक्षा प्रक्रिया में संशोधन के कारण परीक्षा सही तरीके से आयोजित की गई। ”

उन्होंने यह भी कहा है कि, प्रश्न पत्रों को सुरक्षित रखने के लिए स्मार्ट लॉक सिस्टम का इस्तेमाल किया गया। बॉक्स खोलने का पासकोड केंद्र अधीक्षक को महज एक घंटे पहले दिया गया और अभ्यर्थियों के सामने ताला खोल दिया गया। अब, हम उत्तर-पुस्तिकाएं एकत्र कर रहे हैं और मूल्यांकन प्रक्रिया के दौरान पारदर्शिता बनाए रखी जाएगी।”

अभी पढ़ें – नौकरी से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

First published on: Oct 01, 2022 06:35 PM
संबंधित खबरें