TrendingMP Board Result 2024lok sabha election 2024IPL 2024UP Lok Sabha ElectionNews24PrimeBihar Lok Sabha Election

---विज्ञापन---

BPSC Exam 2023: बीपीएससी 32वीं न्यायिक सेवा परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कल होंगे बंद, जानें सिलेक्शन प्रोसेस

BPSC 32nd Judicial Services Exam 2023: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) कल 27 मार्च को बीपीएससी 32वीं न्यायिक सेवा परीक्षा 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन बंद करेगा। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। पदों की संख्या : 155 अनारक्षित-61 EWS-15 एससी-29 एसटी-2 अत्यंत पिछड़ा वर्ग-30 पिछड़ा वर्ग- 18 आवेदन शुल्क […]

Edited By : Niharika Gupta | Updated: Mar 27, 2023 12:22
Share :
BPSC 32nd Judicial Services Exam 2023

BPSC 32nd Judicial Services Exam 2023: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) कल 27 मार्च को बीपीएससी 32वीं न्यायिक सेवा परीक्षा 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन बंद करेगा। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

पदों की संख्या : 155

  • अनारक्षित-61
  • EWS-15
  • एससी-29
  • एसटी-2
  • अत्यंत पिछड़ा वर्ग-30
  • पिछड़ा वर्ग- 18

आवेदन शुल्क महिला उम्मीदवारों के लिए 150 रुपये और सामान्य, ओबीसी और अन्य राज्य के उम्मीदवारों के लिए 600 रुपये है।

और पढ़िए – BPSC 68th Prelims Result: बीपीएससी 68वीं प्रीलिम्स के नतीजे घोषित, 3590 हुए सफल, यहां चेक करें कट-ऑफ

नोटिफिकेशन लिंक

आवेदन करने के लिए यहां सीधा लिंक

जानें योग्यता

किसी भी मान्यता प्राप्त भारतीय विश्वविद्यालय से कानून में स्नातक की डिग्री (LLB) वाले उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं। उम्मीदवार की उम्र पुरुष आवेदकों के लिए 22 से 35 और महिला उम्मीदवारों के लिए 22 और 40 के बीच होनी चाहिए।

अप्लीकेशन फीस

न्यायिक सेवा परीक्षा के लिए जनरल/ओबीसी/अन्य राज्य के उम्मीदवारों को 600 रुपये फीस देना होगी। एससी, एसटी और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए यह फीस 150 रुपये है।

सिलेक्शन प्रोसेस

उम्मीदवारों का सिलेक्शन मेन एग्जाम (लिखित) और इंटरव्यू के आधार पर होगा। नोटिफिकेशन में कहा गया है कि अधिक संख्या में आवेदन हुए तो प्रीलिम्स एग्जाम का आयोजन किया जाएगा। प्रीलिम्स एग्जाम में दो पेपर होंगे।

BPSC 32nd Judicial Services Exam 2023: इन स्टेप्स से जल्द करें रजिस्ट्रेशन

  • सबसे पहले BPSC की आधिकारिक वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in या onlinebpsc.bihar.gov.in पर जाएं।
  • रजिस्टर करें और आवेदन के साथ आगे बढ़ें।
  • सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
  • आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • आवेदन पत्र जमा करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट लें।
और पढ़िए – नौकरी से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
First published on: Mar 26, 2023 01:39 PM

---विज्ञापन---

संबंधित खबरें
Exit mobile version