Wrestlers Vs Brijbhushan केस में यूटर्न: नाबालिग पहलवान ने अदालत में अपना बयान बदला, अगले हफ्ते पुलिस दाखिल करेगी चार्जशीट 

Wrestlers Vs Brijbhushan Sharan Singh: भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के मामले में पुलिस अगले हफ्ते अदालत को सौंप सकती है।

Wrestlers Vs Brijbhushan Sharan Singh: भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के मामले में पुलिस अगले हफ्ते अदालत को सौंप सकती है। अब तक 180 लोगों से पूछताछ की जा चुकी है। वहीं, यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली नाबालिग पहलवान बालिग है। उसने अदालत में अपना बयान बदल दिया है। हालांकि यौन उत्पीड़न की शिकायत जस की तस है। उम्र में बदलाव के चलते और भाजपा सांसद बृजभूषण के खिलाफ दर्ज पॉक्सो एक्ट हट सकता है।

बृजभूषण सिंह के खिलाफ एक नाबालिग समेत सात महिला पहलवानों ने यौन शोषण का आरोप लगाया था। करीब चार महीने चले विरोध प्रदर्शन के बाद 29 अप्रैल को सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर दिल्ली पुलिस ने कनॉट प्लेस थाने में बृजभूषण के खिलाफ दो केस दर्ज किए थे। एक केस नाबालिग पहलवान के आरोपों के तहत पॉक्सो एक्ट में था। नाबालिग पहलवान के पिता ने कहा कि हमने अदालत में स्थिति स्पष्ट कर दी है।

केंद्रीय मंत्री के साथ चली छह घंटे बैठक

बुधवार को खेल मंत्री अनुराग ठाकुर और पहलवान बजरंग पूनिया-साक्षी मलिक के बीच छह घंटे लंबी बैठक चली। यह बैठक दिल्ली में अनुराग ठाकुर के घर पर हुई। खेल मंत्री ने 15 जून तक जांच पूरी होने का आश्वासन दिया है। यह भी कहा कि तब तक कोई प्रदर्शन नहीं होगा। अनुराग ठाकुर ने कहा कि 15 जून तक पुलिस चार्जशीट दाखिल करेगी। उसके आधार पर कार्रवाई होगी।

- विज्ञापन -

पहलवानों ने खेल मंत्री के सामने रखी पांच मांगे

  • भारतीय कुश्ती महासंघ का स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव।
  • कुश्ती महासंघ की अध्यक्ष एक महिला हो।
  • बृजभूषण सिंह या उनके परिवार के सदस्य डब्ल्यूएफआई का हिस्सा नहीं हो सकते।
  • 28 मई को पहलवानों पर प्रदर्शन के बाद दर्ज मुकदमे वापस हो।
  • बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की जाए।

बृजभूषण और उनके करीबियों के बयान दर्ज

रेसलर्स बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। इस बीच मंगलवार (6 जून) को दिल्ली पुलिस ने बृजभूषण के सहयोगियों और यूपी के गोंडा में उनके आवास पर करीबियों, कर्मचारियों के भी बयान दर्ज किए। पुलिस का कहना है कि मामला बेहद संवेदनशील है। जरूरत पड़ी तो दोबारा बृजभूषण और उनके सहयोगियों से पूछताछ के लिए गोंडा जाएंगे।

यह भी पढ़ेंToday Headlines, 08 June 2023: अरविंद केजरीवाल हरियाणा में करेंगे चुनावी अभियान का आगाज, मोहन भागवत उदयपुर के दौरे पर

देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, गूगल न्यूज़.

- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
Exit mobile version