Weather Today: अभी नहीं ठीक हुआ है मौसम का मिजाज, आज तो एक दर्जन से ज्यादा राज्यों में होगी बारिश

Weather Today: इन दिनों पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों तक में मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ है। कई इलाकों में पिछले तीन दिनों से बारिश हो रही है। फिलहाल कई इलाकों में आज भी इससे राहत के आसार नहीं है।

 

Weather Today : नए साल 2023 के जनवरी महीने का आज आखिरी दिन है और कल यानी गुरुवार से नया महीना फरवरी आने वाला है। लेकिन उत्तर भारत में नए 2023 के पहले दिन से ही मौसम का मिजाज बेहद सर्द बना हुआ है और फिलहाल अगले कुछ दिनों तक इससे राहत के आसार कम दिख रहे है। दिल्ली-एनसीआर समेत देश के एक दर्जन से ज्यादा राज्यों में मौसम का मिजाज बिगड़ हुआ है। कहीं बर्फबारी हो रही है तो कहीं बारीश और कहीं भीषण शीतलहर।

इस बीच मौसम विभाग की मानें तो आज (Weather Today) भी देश के कई हिस्सों में बारिश और बर्फबारी का दौर जारी रह सकता है। मौसम विभाग के मुताबिक आज बुधवार को भी कई इलाकों में मौसम का मिजाज तल्ख बना रह सकता है। दरअसल पिछले तीन-चार दिनों से एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है जिसके कारण उत्तर भारत में मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले एक-दो दिनों तक कई इलाकों में इसका प्रभाव जारी रहेगा।

और पढ़िएदिल्ली-एनसीआर में आज भी होगी बारिश तो यहां गिरेंगे ओले, जानें मौसम का हाल

मौसम विभाग की मानें तो पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय के होने के कारण पहाड़ों पर अभी कुछ और दिनों का मौसम तल्ख ही रहेगा। आज भी मुजफ्फराबाद, लद्दाख, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश के साथ-साथ बर्फबारी का दौर जारी रहने का पूर्वानुमान है। इसके साथ-साथ कई जगहों पर ओले भी गिर सकते हैं।

इस बीच दिल्ली-एनसीआर के लोगों के लिए राहत की खबर है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक आज (Weather Today) दिल्ली एनसीआर में मौसम साफ रहेगा और धूप भी खिलेगी। हालांकि सर्दी से अभी लोगों को राहत के कम आसार हैं। हालांकि पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, राजस्थान समेत और उत्तर भारत के कई मैदानी इलाकों में आज भी बारिश होने के आसार हैं। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक ताजा बारिश के कारण दिल्ली-एनसीआर में एक बार फिर ठंड में बढ़ोतरी होगी। इसके बाद देश के उत्तर पश्चिमी, मध्य और पूर्वी हिस्सों में न्यूनतम तापमान में धीरे-धीरे बढ़ोतरी के आसार हैं। हालांकि 5 फरवरी तक सर्द हवाओं का दौर जारी रह सकता है।

और पढ़िए लेजर शो से जगमगाया कर्तव्य पथ, पुलिस बैंड ने सबका मन मोह लिया

मौसम विभाग की मानें उत्तर भारत के साथ-साथ दक्षिण भारत के कई इलाकों में भी आज (Weather Today) बारिश होने के पूरे आसार हैं। आज तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, केरल और माहे के कई इलाकों में गरज के साथ भारी बारिश तक देखने को मिल सकती है।

निजी मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट वेदर (Skymet Weather) के मुतबाकि आज (Weather Today) भी पश्चिमी हिमालय में हल्की से मध्यम बारिश के साथ-साथ बर्फबारी का दौर जारी रहेगा। उसके बाद इसमें कमी आएगी। वहीं पंजाब, हरियाणा, पूर्वी राजस्थान, उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, केरल, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के कुछ हिस्सों में बारिश हो सकती है।

और पढ़िएदेश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.

- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
Exit mobile version