Trendinglok sabha election 2024IPL 2024UP Lok Sabha ElectionNews24PrimeBihar Lok Sabha Election

---विज्ञापन---

Aaj Ka Mausam: आज भी इन इलाकों में होगी आफत की बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया ये बड़ा पूर्वानुमान

Aaj Ka Mausam: मानसून देश के कई इलाकों से विदा ले चुका है लेकिन नोरू चक्रवात के कारण पिछले कई दिनों से देश के कई हिस्सों में बारिश का दौर दारी है। मौसम विभाग ने आज भी कई राज्यों में बारिश का ये दौर आज भी जारी रहने की संभावना जताई है। अभी पढ़ें – Weather […]

Edited By : Pankaj Mishra | Updated: Oct 10, 2022 11:58
Share :

Aaj Ka Mausam: मानसून देश के कई इलाकों से विदा ले चुका है लेकिन नोरू चक्रवात के कारण पिछले कई दिनों से देश के कई हिस्सों में बारिश का दौर दारी है। मौसम विभाग ने आज भी कई राज्यों में बारिश का ये दौर आज भी जारी रहने की संभावना जताई है।

अभी पढ़ें Weather Alert: मौसम का मिजाज 20 से ज्यादा राज्यों में बिगड़ा, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट

पिछले 24 घंटों के दौरान, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, दिल्ली एनसीआर, पूर्वी राजस्थान, हरियाणा, सिक्किम, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, पूर्वी गुजरात, दक्षिण-पश्चिम मध्य प्रदेश, तमिलनाडु , तटीय आंध्र प्रदेश, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और पूर्वोत्तर भारत में हल्की से मध्यम बारिश हुई। उत्तराखंड में एक या दो स्थानों पर हल्की बारिश हुई। पश्चिम बंगाल, बिहार के कुछ हिस्सों, झारखंड और आंतरिक कर्नाटक में हल्की बारिश हुई।

मौसम विभाग के मुताबिक आज भी अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, सिक्किम, बिहार, तेलंगाना, रायलसीमा, तमिलनाडु, पुडुचेरी, गोवा, मध्यप्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, उत्तरी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल समेत कई जगहों पर बारिश का पूर्वानुमान है।

इतना ही नहीं एमआईडी ने मंगलवार यानी 11 अक्टूबर को सिक्किम, पश्चिम बंगाल, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, पुडुचेरी, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश समेत कई जगहों पर तेज हवाओं के साथ बारिश का अनुमान है।

निजी मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट वेदर (Skymet Weather) के पूर्वानुमान के अनुमान के मुताबिकउत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश, पूर्वी गुजरात, विदर्भ के कुछ हिस्सों, मराठवाड़ा, कर्नाटक, तमिलनाडु, रायलसीमा, सिक्किम, असम, मेघालय और अरुणाचल में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। प्रदेश।

अभी पढ़ें Aaj Ka Mausam: आज से 3 दिनों तक इन 11 राज्यों में होगी आफत की बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया ये अलर्ट

तेलंगाना, तटीय आंध्र प्रदेश और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में एक या दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। दक्षिण छत्तीसगढ़ और शेष उत्तर पूर्व भारत में हल्की से मध्यम बारिश संभव है। बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, हरियाणा और पंजाब में हल्की बारिश संभव है।

अभी पढ़ें   देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

First published on: Oct 10, 2022 04:37 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

---विज्ञापन---

संबंधित खबरें
Exit mobile version